WWE चैंपियन जिंदर महल ने शिंस्के नाकामुरा पर "विवादास्पद प्रोमो" पर जवाब दिया

Ankit

Sports Illustrated को हाल ही में चैंपियन जिंदर महल ने इंटरव्यू किया था जिसमें उन्होंने कुछ हफ्ते पहले शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ नस्लीय टिप्पणी पर बात की। जिंदर महल को इस प्रोमो के बाद काफी कुछ सुनना पड़ा था। जिंदर महल का ये सैगमेंट 19 सितंबर 2017 को हुआ था, जिसमें सिंह ब्रदर्स के साथ मिल कर जिंदर महल ने शिंस्के नाकामुरा की तस्वीरों का मजाक बनाया था। फैंस ने उस एपिसोड में "that's too far " चैंंट किया था।

youtube-cover

इस नस्यील टिप्पणी के प्रोमो के बाद WWE ने वीडियो को यूट्यूब पर अपलोड नहीं किया था। इस प्रोमो में जापानी लोगों के बारे में अपशब्द बोले थे। वहीं अपने इंटरव्यू के दौरान इन सारी बातों से पर्दा उठाते हुए जिंदर महल ने साफ किया कि फैंस ने उनके शब्दों को गलत तरीके से लिया है । "हर दिन WWE में मौका मिलता है। मैं हर मौके का फायद उठाना चाहता हूं। अगर मुझे मौका मिलता रहता है तो मैं प्रोमो स्मैकडाउन में करना रहुंगा।" वहीं इस मुद्दों को देखते हुए WWE ने ऑफिशियली जिंदर महल के प्रोमो के लिए बयान जारी किया- "जैसा की आप सभी टीवी और फिल्मों में देखते हैं कि वो गंभीर मुद्दों पर कालपनिक स्टोरी बनाते है वैसे ही WWE में भी करता है। जिंदर महल का प्रोमो भी इस पर आधारित था ।खैर, जिंदर महल को इंडिया टूर के लिए नई साइड प्लेट्स बेल्ट पर दे दी गई है। वहीं अब 8 अक्टूबर को होने वाली स्मैकडाउन की एक्सक्लूसिव पीपीवी हैल इन ए सेल में जिंदर महल अपने खिताब को शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ डिफेंड करेंगे।