शेन मैकमैहन ने अगले हफ्ते की स्मैकडाउन के लिए एजे स्टाइल्स और जिंदर महल का चैंपियनशिप मैच तय कर दिया है। इस घोषणा के बाद लग रहा है कि जिंदर महल को जैसे एजे स्टाइल्स के खिलाफ सजा दी जा रहा है। जिंदर महल ने अपने इस मैच को लेकर ट्विटर पर पोस्ट किया है। जिंदर ने शेन के इस फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि जब एजे ने उनपर अटैक किया था तब कोई नतीजा क्यों नहीं लिया गया।
जैसे ही जिंदर महल ने ब्रॉक लैसनर को सर्वाइवर सीरीज के लिए चैलेंज किया, उसके बाद एजे स्टाइल्स ने उन्हें चैलेंज कर दिया। एजे स्टाइल्स के मुताबिक जिंदर महल ने अभी तक स्मैकडाउन के सभी सुपरस्टार्स को नहीं हराया है, जैसा की बार बार जिंदर अपने प्रोमो में बोल रहे हैं। वहीं जिंदर ने एजे स्टाइल्स की बातों का मजाक बनाते हुए अटैक किया। इस हफ्ते एजे स्टाइल्स और समीर सिंह का मैच ब्लू ब्रांड में हुआ था।जिसके बाद जिंदर ने एजे पर हमला कर दिया। वहीं सिंह ब्रदर्स के साथ मिलकर जिंदर ने स्टाइल्स को काफी मारा और खल्लास मूव मारके चले गए। खैर, अब जिंदर महल का टाइटल दांव पर है और अगर सर्वाइवर सीरीज से पहले चैंपियनशिप दूसरे हाथों में जाती है तो स्टोरीलाइन को बदलना होगा साथ ही एक शानदार मैच भी पीपीवी में देखने को मिल जाएगा।