जिंदर महल ने साल 2017 में WWE का चैंपियन बनने के बाद सभी को चौंका दिया था लेकिन उसके बाद उनकी बादशाहत को एजे स्टाइल्स से पिछले साल खम्त किया। अपनी इस हार के बाद जिंदर महल को मिड कार्ड रैसलर के तौर पर दिखाया गया। यूएस टाइटल की पिक्चर में आए तो जरुर आए लेकिन जीत नसीब नहीं हुई। जिंदर महल को कंपनी ने साल 2014 में रिलीज कर दिया था , लेकिन जिंदर ने साल 2016 में वापसी करते हुए WWE का हिस्सा बने और ड्राफ्ट के दौरान जिंदर को स्मैकडाउन लाइव का हिस्सा बने। जिंदर ने बैकलैश में रैंडी ऑर्टन को हराकर खिताब अपने नाम किया था। अफवाहें थी कि भारत में होने वाले लाइव इवेंट के कारण जिंदर महल को अचानक से इतना बड़ा पुश दिया गया। वहीं WWE ने अपने लाइव इवेंट प्लान को बदलते हुए जिंदर से बेल्ट वापस ले ली। वहीं दिसंबर में भारत में दो लाइव इवेंट होने वाले थे लेकिन सिर्फ एक ही कंपनी ने सही समझा। महल ने एजे स्टाइल्स के खिलाफ बर्मिंघन यूके में नवंबर के महीने में अपने खिताब को गंवाया था। हालांकि अब जिंदर महल का कहना है कि वो फिर चैंपियन बनकर दिखाएंगे। जिंदर महल की लगातार हार से उनकी रैंकिंग गिरती जा रही है। जिंदर ने हाल ही में सैम रॉर्ब्ट्स के पोडकास्ट में खुलासा किया कि विंस मैकमैहन ने उन्हें कहा है कि वो उन्हें भविष्य में फिर से चैंपियन बनाएंगे। " मैं चिंता नहीं कर रहा हूं, लेकिन काफी लोग बोल रहे हैं कि मैं चिंतित हूं। लोग मेरे पुश से परेशान है लेकिन मैं बता दूं कि मुझे मौका नहीं मिला है, मैंने मौका बनाया है। हर WWE का सुपरस्टार 100 % अपने चांस के लिए तैयार रहता है। आप खिताब को जीतते है, हारते है ये सब एक स्टोरीलाइन का हिस्सा होता है। स्टाइल्स के खिलाफ मैंने मैच हारा लेकिन वो मैच काफी अच्छा था, मुकाबले के बाद विंस ने मुझे गले लगाया था। " "मैं अभी स्मैकडाउन का हिस्सा हूं। मैं लाइव इवेंट में मैन रोस्टर पर हूं। मैंने खुद को मैनटेंन किया है, साथ ही फरफॉर्म भी कर रहा हूं। अपने लेवल को गिराना नहीं चाहता हूं। मैं मेहनत कर रहा हूं और WWE का चैंपियन फिर से बन कर दिखाउंगा। इसका मुझे भरोसा है। " फिलहाल, जिंदर महल का अब यूएस चैंपियनशिप की पिक्चर में आना लगभग तय है। अभी फास्टलेन के लिए सिर्फ बॉबी रुड बनाम रैंडी ऑर्टन का मैच हुआ है। उम्मीद है कि जल्द की जिंदर को भी इस मैच में शामिल कर लिया जाएगा।