जिंदर महल ने रोमन रेंस को फेमस बॉलीवुड डायलॉग बोलकर सावधान रहने को कहा

Ankit

WWE में टॉप स्टार रोमन रेंस का झगड़ा भारतीय मूल के सुपरस्टार जिंदर महल के खिलाफ चल रहा है। इन दोनों सुपरस्टार्स का मैच अगले महीने होने वाले पीपीवी मनी इन द बैंक में होगा। फिलहाल अगले हफ्ते रॉ में जिंदर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए सैथ रॉलिंस के खिलाफ लड़ने वाले हैं। इन सबसे पहले अब जिंदर महल ने रोमन रेंस को फेमस बॉलीवुड डायलॉग बोलकर सावधान रहने को कहा है। करीब दो हफ्ते पहले मंडे नाइट रॉ में पूर्व चैंपियन जिंदर महल ने सैमी जेन, फिन बैलर और रोमन रेंस के बीच चल रहे मनी इन द बैंक क्वालीफायर मैच में दखल देकर रेंस की हार का कारण बने थे। रोमन रेंस को हार मिली जिसके कारण वो MITB के लिए जगह नहीं बना पाए। इसके अगले हफ्ते रोमन रेंस के गुस्से का सामना जिंदर महल को करना पड़ा। रॉ में रेंस ने जिंदर को बहुत बुरा मारा , जिसके कारण जिंदर MITB के मैच का हिस्सा नहीं बन सके थे। रेंस ने जिंदर को बैकस्टेज एक दीवार तोड़कर स्पीयर मारा था। रेंस के इस अटैक के बाद महल ने कहा था कि रेंस से वो बदला लेंगे। इस हफ्ते रोमन रेंस और केविन ओवंस का मैच हो रहा था कि जिंदर ने फिर से अटैक किया। जिसके बाद सैथ रॉलिंस ने रेंस को बचाया और टैग मैच बुक किया गया। इस मैच को रेंस और रॉलिंस ने जीत लिया लेकिन जिंदर को दोनों ने काफी मारा। अब जिंदर महल ने रोमन रेंस को केविन ओवंस के साथ मिल बॉलीवुड का फेमस डायलॉग बोला है। हमने अक्सर फिल्मों में सुना होगा दुश्मन का दुश्मन दोस्त होता है। जी, हां भारतीय मूल के इस सुपरस्टार ने रोमन रेंस को यहीं बात बोलकर सावधान रहने को कहा है।

Ad

The enemy of my enemy is my friend. #Raw #KevinOwens #NewBestFriends?

A post shared by The Maharaja (@jindermahal) on

इस हफ्ते केविन ओवंस ने रोमन रेंस पर नाराजगी जाहिर की थी। वहीं अब जिंदर महल और केविन ओवंस लगभग दोस्त बन गए हैं। अब देखना होगा कि मनी इन द बैंक से पहले जिंदर महल अपने नए दोस्त के साथ मिलकर अपने दुश्मन पर किस तरह से अटैक करते हैं।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications