WWE चैंपियन जिंदर महल ने रॉब ग्रोंकोस्की से बदला लेने की बात कही

WWE चैंपियन जिंदर महल ने हाल ही में Sports Illustrated को इंटरव्यू दिया। उन्होंने रैसलमेनिया 33 के दौरान आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल मैच में न्यू इंग्लैंड पैट्रियट के रॉब ग्रोंकोस्की द्वारा दी गई दखल के बारे में बात की। जिंदर महल ने कहा कि रॉब ग्रोंकोस्की की वजह से उन्हें टाइटल से हाथ धोना पड़ा था। रॉब द्वारा दी गई दखल की वजह से मोजो राउली ने आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल जीत लिया था। मैच के आखिरी पलों में जिंदर महल ने रिंग साइड मैच देखकर रहे रॉब के ऊपर कोल्ड ड्रिंक्स का गिलास गिरा दिया था। उसके बाद रॉब ने जाकर जिंदर महल पर अटैक किया। इस अटैक का फायदा उठाकर रॉब के दोस्त मोजो राउली ने मैच को अपने नाम कर लिया। जिंदर महल ने मैच के दौरान रॉब के रोल के बारे में बोलते हुए कहा, "रॉब ग्रोंकोस्की की वजह से आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल मैच हार गया था। मैं इस पल को भूल नहीं पाया हूं। मेरी उनके साथ दुश्मनी खत्म नहीं हुई और मैं गारंटी के साथ कह सकता हूं कि उनसे बदला लेकर ही रहूंगा।" WWE चैंपियन की बातों को सुनकर लगता है कि इन दोनों स्टार्स के बीच भविष्य में मैच देखने को मिल सकता है। जिंदर ने WWE द्वारा खुद को रिलीज किए जाने की बात पर कहा, "WWE द्वारा रिलीज़ किए जाने से बहुत दुखी था। पहले मैं अपना 100 प्रतिशत नहीं दे रहा था और ना ही मुझे 100 प्रतिशत सपोर्ट मिल रहा था। मैं आज WWE में हूं, इस बात की बेहद खुशी होती है।" साल 2016 में वापसी करने के बाद जिंदर महल का काम शानदार रहा है और वो इस साल बैकलैश पीपीवी में रैंडी ऑर्टन को हराकर WWE चैंपियन बने हैं। फिलहाल जिंदर महल का सामना WWE चैंपियनशिप मैच में शिंस्के नाकामुरा के साथ हैल इन ए सैल पीपीवी में होगा।