WWE चैंपियन जिंदर महल ने पिछले कुछ महीनों में अपनी फिजिक बिल्कुल ही बदल दी है। जैसा शरीर उनका पहले था वैसा अब नहीं रह गया है। इसी को देखते हुए फैंस के दिमाग में उनको लेकर कई सवाल शुरू हो चुके हैं। कई फैंस ने उनकी इस कायकल्प के लिए अंदाजा लगाना शुरू कर दिया है। लेकिन जिंदर महल ने इन सब बातों को दरकिनार कर दिया है। हाल ही में उन्होंने द टाइम्स ऑफ इंडिया को अपना इंटरव्यू दिया। जहां उन्होंने कहा की वो कंपनी के किसी भी टेस्ट से गुजरने के लिए तैयार है। 2016 में जिंदर महल ने WWE में वापसी की। शुरूआत में 2010 में जैसी उनकी बॉडी थी 2016 में भी वैसी ही थी। लेकिन कुछ ही महीनों बाद उनकी बॉडी में एकदम परिवर्तन आ गया। जिंदर महल के मसल्स से लेकर शेप तक पूरा बदल गया। इसी बदलाव के तहत कई फैंस ने सवाल खड़े करने शुरू कर दिए। कई लोगों ने कहा कि महल ने ड्रग्स का इस्तेमाल किया है। जिंदर महल ने इंटरव्यू में इसका जवाब देते हुए कहा कि,"मुझे नहीं पता की ये किस तरह के आरोप है। मैंने जिम में बहुत मेहनत की है। WWE ने कई बार टेस्ट लिए है। मैंने भी बहुत बार अपने टेस्ट कराए है। लेकिन किसी को कोई प्रॉब्लम नहीं हुई। मैं अपनी डाइट और मेहनत पर भरोसा रखता हूं" जिंदर महल ने अपने शरीर पर बदलाव के बारे में भी कहा कि," मैंने सभी WWE सुपरस्टार की तरह टेस्ट कराए है। मुझे कुछ स्पेशल ट्रीटमेंट नहीं दिया है। मैं एक एथलीट की तरह लगता हूं। मैं परफॉर्म भी एथलीट की तरह करता हूं। और मैं हमेशा ऐसा ही रहना चाहता हूं। WWE मुझ पर पूरा भरोसा करता हैं। मैं खुद भी कभी कुछ गलत नहीं करना चाहता हूं"। जिंदर महल की बॉडी को लेकर काफी पहले से अफवाहें सामने आती रही है। और अभी भी उनके बारे में काफी कुछ कहा जा रहा है। जिंदर महल को अब इन सभी से डील करना पड़ेगा वरना उनके करियर में इन चीजों से काफी प्रभाव पड़ सकता है।