टॉक इस जैरिको के एपिसोड में जिंदर महल ने इस बात का खुलासा किया की 3 mb में हीथ स्लेटर की जगह आ सकते थे डीन एम्ब्रोज़। यह आइडिया शील्ड के बनने से पहला का था। 3mb की शुरुआत 21 सितंबर 2012 को हुई, जब हीथ स्लेटर, जिंदर महल और ड्रू मैकइंटायर ने ब्रोडस क्ले के ऊपर हमला किया। इस ग्रुप ने अपने ज़्यादातर मैच हारे और यह तीनों 12 जून 2014 तक ही साथ में रहे, जिसके बाद कंपनी ने मैकइंटायर और महल को निकाल दिया। शील्ड ने 2012 सर्वाइवर सीरीज के दौरान डैब्यू किया था, जहां उन्होंने रायबैक के ऊपर हमला किया था, जिसकी वजह से सीएम पंक WWE चैंपियनशिप को रिटेन करने में कामयाब हुए। हाउंड ऑफ जस्टिस 2 जून 2014 तक साथ में थी, जिसके बाद सैथ रॉलिंस ने अपनी टीम को धोखा दिया और अथॉरिटी का हाथ मिलाया। महल ने कहा, "मैं टीवी आया, मुझे नहीं याद नहीं हम कहाँ थे। मैं जब बिल्डिंग में आया, तो मैंने हीथ स्लेटर को देखा। उन्होंने कहा कि अभी उन्होंने विंस मैकमैहन के साथ मीटिंग की और वो अपना बैंड शुरू करेंगे, मैंने पूछा उसमे कौन होगा? उन्होंने कहा मुझे नहीं पता फैनडांगो उस समय आ रहे थे, डीन एम्ब्रोज़ भी थे। शायद एम्ब्रोज़ को पता नहीं था कि वो शील्ड का हिस्सा बनने वाले हैं, उनके लिए कुछ अलग ही प्लैन थे।" जिंदर महल ने यह भी कहा कि 3mb ने अपनी लय शील्ड के डैब्यू के बाद खोई। उन्होंने यह भी कहा कि एक बार उनकी इस मुद्दे पर बात हो रही थी, तब विंस ने कहा कि वो सिर्फ एक ही 3 मैन यूनिट पर ध्यान दे सकते हैं। चैंपियनशिप हारने के बाद भी अगर जिंदर महल मेन इवेंट का हिस्सा बने रहे, तो निश्चित ही वो फ्यूचर में शील्ड से जरूर भिड़ेंगे। स्लेटर और मैकइंटायर भी इस समय WWE के साथ है और आने वाले समय में एक दिलचस्प सेगमेंट तो निश्चित ही देखने को मिलेगा।