WWE चैंपियन जिंदर महल इन दिनों भारत में हैं। वो दिसंबर महीने में भारत में होने वाले WWE के लाइव इवेंट्स को प्रमोट करने के लिए आए हुए हैं। जिंदर WWE के आधिकारिक फेसबुक पेज पर लाइव थे। इस दौरान उन्होंने कई सारे सवाल के जवाब दिए। मॉडर्न डे महाराजा जिंदर महल ने इस दौरान बताया कि वो WWE में रोमन रेंस या फिर ब्रॉक लैसनर के साथ फाइट करना चाहते हैं। ब्रॉक लैसनर रैसलमेनिया 33 से ही WWE यूनिवर्सल चैंपियन बने हुए हैं, उन्होंने रैसलमेनिया 33 में गोल्डबर्ग को हराकर चैंपियनशिप अपने नाम की थी। नो मर्सी में ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ वो आखिरी बार लड़ते हुए नजर आए थे। लैसनर को अभी तक सर्वाइवर सीरीज़ के लिए एडवर्टाइज़ नहीं किया गया है। लाइव इंटरव्यू के दौरान जिंदर महल से सवाल किया गया कि अगर द शील्ड के खिलाफ उन्हें मैच लड़ने का मौका मिले, तो वो किन्हें अपने साथी के रूप में चुनेंगे। जिंदर ने इस बात का जवाब देते हुए कहा कि वो ड्रू मैकइंटायर और रोमन रेंस के दुश्मन ब्रॉन स्ट्रोमैन को अपनी टीम में चुनेंगे। आपको बता दें कि इस साल की शुरुआत से ही रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन की दुश्मनी शुरु हुई थी, जोकि काफी लंबे समय तक हुई। WWE के ज्यादातर लाइव इवेंट को हैडलाइन रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन ही करते हैं, ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि भारत में होने वाले लाइव इवेंट में भी रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच मैच होगा। महल ने स्मैकडाउन लाइव के पीपीवी बैकलैश में रैंडी ऑर्टन को हराकर WWE चैंपियनशिप अपने नाम की। इस दौरान महल दूसरे भारतीय रैसलर बने थे, जिन्होंने कोई WWE चैंपियनशिप जीती। उन्होंने अब तक रैंडी ऑर्टन और शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ ही अपने टाइटल का बचाव किया है। हाल ही में उन्होंने हैल इन ए सैल पीपीवी में नाकामुरा को हराकर अपने खिताब का बचाव किया। WWE का भारत में लाइव इवेंट 8 और 9 दिसंबर को दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में होगा। जिंदर महल पहले भारतीय रैसलर बन जाएंगे, तो भारत में ही WWE चैंपियनशिप को डिफेंड करेंगे।