इस हफ्ते की रॉ में सैथ रॉलिंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को जिंदर महल के खिलाफ डिफेंड कर रहे थे। मैच को जिंदर ने जीत लिया लेकिन टाइटल को जीत नहीं पाए। जिंदर महल ने डिसक्वालिफिकेशन के जरिए मुकाबले को अपने नाम किया, इस मैच में सैथ रॉलिंस ने पिछले हफ्ते का बदला लेते हुए जिंदर महल और सुनील सिंह पर चेयर से वार किया।
Well, it's still #MondayNightRollins, but @WWERollins has SNAPPED to cause the disqualification in this #ICTitle match! #RAWpic.twitter.com/uzKTTk424o
— WWE Universe (@WWEUniverse) May 29, 2018
मैच के खत्म होते ही सैथ रॉलिंस का गुस्सा साफ देखने को मिल रहा था लेकिन जिंदर महल तो किसी तरह भाग गए लेकिन ,सुनील सिंह को मार खानी पड़ी। दोनों को मारने के बाद सैथ रॉलिंस अपना जश्न कमेंट्री टेबल पर बना रहे थे कि पीछे से इलायस ने सैथ को गिटार दे मारा जिसके कारण सैथ स्टेज के साइड में गिर गए । अब इस अटैक को देखकर लग रहा है कि आने वाले हफ्तों में फैंस को इलायस बनाम सैथ रॉलिंस का मैच देखने को मिल जाएगा
WHERE did @IAmEliasWWE just come from?! #RAW pic.twitter.com/qV6WpzXG3j
— WWE (@WWE) May 29, 2018
वहीं इलायस के जोरदार अटैक के बाद सैथ रॉलिंस को ऑफिशियल्स ने स्ट्रैचर पर लेटाया था लेकिन सैथ ने हिम्मत करते हुए चलना ज्यादा बेहतर समझा। सैथ रॉलिंस ऑफिशियल्स के सहारे बैकस्टेज पहुंचे। ये सब इसलिए हुआ क्योंकि इलायस के सैगमेंट के दौरान सैथ रॉलिंस आए थे और उन्होंने इलायस की चेयर को बाहर फेंका साथ ही इलायस को रिंग से भगा दिया था।
That guitar shot was certainly not the birthday song @WWERollins was expecting to hear tonight. #RAW pic.twitter.com/jq1zTviPGI
— WWE Universe (@WWEUniverse) May 29, 2018
हालांकि की सैथ रॉलिंस की तबीयत ठीक है। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब इलायस ने किसी पर गिटार से अटैक किया हो। अब देखना होगा कि अब आने वाले दिनों में सैथ रॉलिंस इस अटैक का बदला इलायस से कैसे लेते हैं।