पहले ब्लू ब्रांड में जिंदर मबल को पुश अब रेड ब्रांड में बड़े मैच में हिस्सा । अब यकीन हो गया है कि जिंदर महल पर WWE काफी मेहरबान है। भारतीय मूल के इस सुपरस्टार को कंपनी दिन पर दिन आगे बढ़ा रही है जिससे कामयाबी महल के कमदों में आ जाए। रेड ब्रांड में आते ही जिंदर महल ने टॉप गाय रोमन रेंस से पंगा लिया और अब सैथ रॉलिंस से भी दुश्मनी मोल ली है।
करीब दो हफ्ते पहले रॉ में रोमन रेंस , सैमी जेन और फिन बैलर का MITB के लिए क्वालीफाई मैच हो रहा था लेकिन जब रोमन रेंस जीत के करीब थे तभी जिंदर महल ने रेंस को खींच लिया जिसके कारण रोमन रेंस को हार तो मिला साथ ही मनी इन द बैंक का टिकट भी कट गया। रेंस का गुस्सा उसके बाद पिछले हफ्ते की रॉ में देखने को मिला। जिसमें उन्होंने जिंदर महल का मार मार के बुरा हाल कर दिया था। जिंदर को रोमन ने स्टेज से लेकर बैकस्टेज मारा साथ ही दीवार पर जबरदस्त स्पीयर दिया। इस हफ्ते सैथ रॉलिंस ने रोमन रेंस को जिंदर महल से बचाया था। जबकि ओवंस और जिंदर का सामना रेंस और रॉलिंस से हुआ।
ओवंस और जिंदर की टीम ने मैच तो रेंस और रॉलिंस के खिलाफ लड़ा लेकिन जीत हासिल नहीं हुई। इसके बाद स्टेज पर जिंदर महल ने चेयर द्वारा सैथ रॉलिंस और रोमन रेंस पर अटैक कर दिया। जिंदर महल अब शील्ड भाइयों से दुश्मनी का बिगुल बजा चुके हैं। इन सब के बाद WWE ने ऑफिशियली एलान करते हुए अगले हफ्ते के लिए इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए सैथ रॉलिंस बनाम जिंदर महल का मैच बुक किया है ।
खैर, जिंदर महल अगले हफ्ते रेड ब्रांड में सैथ रॉलिंस के खिलाफ लड़ेंगे तो रोमन रेंस के खिलाफ MITB में, अब देखना होगा कि शील्ड भाइयों से शुरु की गई ये दुश्मनी भारतीय मूल के सुपरस्टार को कितनी महंगी पड़ती है।