"मुझे कोई चोट नहीं लगी है, मैं पूरी तरह से फिट हूं "

Ankit

WWE चैंपियन जिंदर महल ने हाल ही में ESPN से बातचीत की और अपने बेबीफेस से लेकर कई सारे अहम मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि इस मुकाम तक पहुंचने के लिए काफी मेहनत की है। जबकि जिंदर पर चल रही चोट की खबरों को भी साफ इंकार किया। पिछले महीने काफी चर्चा हो रही थी कि चैंपियन जिंदर महल को कंधे में चोट लगी है लेकिन फिर भी वो लगातार चैंपियनशिप के लिए काम कर रहे है। वहीं अपने ताजा इंटरव्यू में जिंदर ने चोट की बातों पर से पर्दा उठा दिया। "मुझे कोई चोट नहीं लगी है, ये सारी बातें सिर्फ अफवाहें है। मैं अपने कंधे के लिए काफी मेहनत कर रहा हूं। मैरे कंधे काफी मजबूत है और मैं चोट से बचने के लिए काफी चीजें कर रहा हूं जो मुझे फ्यूचर में मदद करेगा। " इस बयान से उनके फैंस काफी खुश होंगे और उन्हें आगे के लिए रिंग में लड़ते हुए देख सकते हैं। एक तरफ से देखा जाए तो जिंदर महल ने अपनी फिजिक काफी अच्छी कर ली है और उन्होंने चोट से बचने के लिए काफी मदद की है। जिंदर महल हाल ही में इंडिया आए जहां उन्होंने अपने फैंस के सामने शिरकत की। आपको बता दें कि WWE का लाइव इवेंट दिसंबर में दिल्ली में होने वाले हैं। जिसके लिए पहले ट्रिपल एच भारत आए थे और अब जिंदर ने इवेंट को प्रमोट किया। हालांकि जिंदर महल का अगला विरोधी स्मैकडाउन का कौन होगा इसकी घोषणा नहीं की है लेकिन सर्वाइवर सीरीज के लिए कयास लगाया जा रहा कि जिंदर महल अपने खिताब को यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर के खिलाफ डिफेंड कर सकते हैं जो एक चैंपियन बनाम चैंपियन मैच हो सकता है। जिंदर महल ने अपनी चैंपियनशिप को शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ दो बार डिफेंड किया। अब देखना होगा कि WWE चैंपियन जिंदर महल के लिए फ्यूचर में क्या प्लान तैयार करती है।