बैकलैश में रैंडी ऑर्टन को हराकर WWE चैंपियन बने भारतीय मूल के जिंदर महल ने स्पोर्ट्सकीडा़ के साथ बातचीत की। यहां पर उन्होंने दिल को छू देने वाला मैसेज WWE के भारतीय फैंस को दिया।
रविवार को हुए बैकलैश में महाराजा जिंदर महल ने रैंडी ऑर्टन को हराया था। इस मैच को जीतकर जिंदर महल नए WWE चैंपियन बन गए है। इंटरव्यू के दौरान जब जिंदर महल से कहा गया की भारत के WWE यूनिवर्स के लिए कुछ शब्द कहें तो उन्होंने सबसे पहले फैंस को धन्यवाद दिया। और फिर कहा कि,"पूरी दुनिया में हर किसी से कहो, अपने दोस्तों से कहो की महाराजा WWE चैंपियन है और वो हमेशा उऩ्हें देखने के लिए स्मैकडाउऩ लाइव को देखते रहें। तांकि वो वन ऑफ द बेस्ट चैंपियन बन सकें"। जिंदर महल ने भारत के युवाओं को भी मैसेज दिया। खासकर जो पंजाब में रहते है,साथ ही जो ड्रग्स से जूझ रहे है। उऩका कहना था कि," इस समय सबसे बड़ी समस्या ड्रग्स की है। इससे सावधान रहें। अपने शरीर की रक्षा करें। खुद की इज्जत करें। खेल खेलना चाहिए, एक्सरसाइज करना चाहिए, हमेशा स्वस्थ रहना चाहिए, अच्छी पढ़ाई करनी चाहिए और अच्छी लाइफ जीना चाहिए। " आज हुए स्मैकडाउन के एपिसोड में जिंदर महल ने पंजाबी सैलिब्रेशऩ किया। और साथ ही स्मैकडाउन के कमिश्नर शेन मैकमैहन ने इस ब्रांड के अगले पीपीवी मनी इन द बैंक की घोषणा की। मनी इन द बैंक में अब जिंदर महल अपना टाइटल रैंडी ऑर्टन के खिलाफ डिफेंड करेंगे।