WWE ने आधिकारिक रूप से एलान कर दिया है कि बैकलैश पीपीवी में WWE चैंपियनशिप के लिए रैंडी ऑर्टन और जिंदर महल के बीच मैच होगा। इस मैच में सिंह ब्रदर्स भी मौजूद रहेंगे। WWE चैंपियनशिप का नंबर 1 कंटैंडर बनने के बाद से ही जिंदर महल ने रैंडी ऑर्टन की नाक में दम किया हुआ है। पहले उनकी चैंपियनशिप लेकर भाग गए और पेबैक के मैच में दखल दी। चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटैंडर जिंदर महल ने रैंडी ऑर्टन को बैकलैश में होने वाले चैंपियनशिप मैच को लेकर चेतावनी दी और रैंडी ऑर्टन को कायर कह डाला। WWE के प्रेजेंटर ने जिंदर महल से सवाल किया कि जिंदर आप अपने कुछ मैचों में सिंह ब्रदर्स की वजह से जीते हैं। इस बात से तिलमिलाए जिंदर महल ने गुस्से में कहा, "द महाराजा को किसी की सहायता की जरूरत नहीं है। जब से मैं WWE चैंपियनशिप का नंबर 1 कंटैंडर बना हूं, तब से WWE चैंपियन से रूप में उनके गिने चुने दिन रह गए हैं और ये बात रैंडी ऑर्टन जानते हैं"। आज के स्मैकडाउन लाइव से रैंडी ऑर्टन की गैरमौजूदगी पर बोलते हुए जिंदर महल ने कहा, "रैंडी ऑर्टन कायर हैं, इसी कारण वो स्मैकडाउन लाइव का हिस्सा नहीं बने। हाउस ऑफ हॉरर मैच में मैंने रैंडी ऑर्टन को हरवाया। 6 पैक चैलेंज मैच को मैंने खुद जीता। WWE बैकलैश में चैंपियन बनूंगा"। जिंदर महल के साथ इस दौरान सिंह ब्रदर्स मौजूद रहे।
आपको बता दें कि कुछ हफ्ते पहले स्मैकडाउन में हुए 6 पैक चैलेंज मैच को जीतकर जिंदर महल WWE चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटैंडर बने थे। जिंदर महल और सिंह ब्रदर्स ने स्मैकडाउन में WWE चैंपियन रैंडी ऑर्टन पर हमला किया था और उनका टाइटल लेकर फरार हो गए। पेबैक में रैंडी ऑर्टन और ब्रे वायट के बीच हाउस ऑफ हॉरर्स मैच चल रहा था, जिसमें दखल देकर जिंदर ने रैंडी ऑर्टन को मैच हरवाया। अब इन दोनों स्टार्स की दुश्मनी का अंजाम बैकलैश में पता चलेगा, जहां दोनों टाइटल के लिए एक दूसरे का सामना करेंगे।