WWE चैंपियन जिंदर महल इस समय भारत में हैं। यहां लगातार वो मीडिया के संपर्क में है। इसके अलावा 8 और 9 दिसंबर को वो नई दिल्ली में होने वाले लाइव इवेंट को भी लगातार प्रमोट मीडिया के जरिए कर रहे हैं। स्पोर्ट्सकीडा़ के रिपोर्टर विजय शर्मा ने नई दिल्ली पहुंचने पर जिंदर महल का एक खास इंटरव्यू लिया। उन्होंने यहां पर कई मुद्दों पर कई मीठे और तीखे सवाल जिंदर महल से पूछे। स्पोर्ट्सकीड़ा के रिपोर्टर विजय शर्मा को जिंदर महल द्वारा दिए गए इंटरव्यू के कुछ खास अंश।
आप जल्दी स्टार्केड के हिस्सा बनने वाले हैं। आप WWE के बड़े फैन रहे हैं। आपका सबसे बड़ा फेवरेट सुपरस्टार कौन था?
जिंदर महल: मैं WCW का बहुत बड़ा फैन हूं। लेकिन ये कोई पहली बार नहीं है कि स्टार्केड हुआ है। मैं nWo का बहुत बड़ा फैन हूं। स्कॉट हॉल, केविन नेैस, बफ बेगवेल, बिग पोपा पंप जैसे सुपरस्टार मुझे काफी अच्छे लगते हैं। मैं क्रूजरवेट डिवीजन का भी बड़ा फैन हूं।
WWE चैंपियन के तौर पर आपका दिन किस तरह बीतता है ?
जिंदर महल: पहली बात तो ये कि मैं ब्रेकफास्ट करने से पहले मैं कार्डिओ करता हूं। ब्रैकफास्ट करने के बाद मैं जिम जाता हूं। यहां दो घंटे तक रहता हूं। इसके बाद थोड़ा आराम करता हूं। इसके बाद मैं फिर परफॉर्म करता हूं। हफ्ते में चार दिन हमें परफॉर्म करना पड़ता है। इवेंट में हमें परफॉर्म करना पड़ता है। इसके बाद फिर दो तीन घंटे बाद दूसरी जगह जाना पड़ता है। आराम करना भी बहुत जरूरी है क्योंकि बहुत मेहनत करनी पड़ती है। WWE चैंपियनशिप को डिफेंड करने के लिए मुझे बहुत से कठिन मैचों से गुजरना पड़ता है। मैं आगे भी अपना काम अच्छे से करना चाहता हूं क्योंकि मुझे दिसंबर में भारत आना हैं। और मैं चाहता हूं कि यहां मैं मजबूत रहूं। केविन ओवंस के खिलाफ मैं यहां अपना टाइटल डिफेंड करूंगा। ये एक शानदार इवेंट होगा। हमारे पार्टनर सोनी पिक्चर नेटवर्क द्वारा इसे प्रसारित किया जाएगा। मैं इसके लिए तैयार हूं। ये दो इवेंट मेरी जिंदगी के सबसे बड़े मैच होंगे। मैं चाहता हूं कि यहां मेरा सब सपोर्ट करें।
आप अपने आप को कैसे फिट रखते हैं?
जिंदर महल: मैं सिर्फ पानी, ब्लैक कॉफी और प्रोटीन लेता हूं। मैं कैलोरी को काउंट नहीं करता लेकिन सभी तरीक के मील के हिसाब से मेैं 30-40 gms प्राप्त कर लेता हूं। आप लोग मुझे इंस्टाग्राम पर फॉलो कर वहां देख सकते है कि मैं कैसे अपने आप को फिट रखता हूं। पिछले कुछ दिनों से भारत का खाना खा रहा हूं। मुझे काफी अच्छा लग रहा है और मैं आगे भी इसे लगातार खाना चाहता हूं।
WrestleMania 34 मैं आपका ड्रीम प्रतिद्वंदी कौन होगा?
जिंदर महल: ब्रॉक लैसनर के साथ मजा आएगा। इसके अलावा जॉन सीना। जॉन सीना एक बड़े स्टार हैं,और अगर उनके साथ भारत में भी मैच होगा तो ये सबसे ब्लॉकबस्टर मैच होगा। और वो भी तब जब मैं जॉन सीना को हरा दूंगा।
क्या आप सीएम पंक के 434 दिन टाइटल अपने पास रखने का रिकॉर्ड तोड़ देंगे?
जिंदर महल: क्यों नहीं मैं कर सकता हूं। मुझे खुद के ऊपर भरोसा हैं। मैं 31 साल का हूं। मैं पिछले 140 दिनों से चैंपियन हूं। मैं इस रिकॉर्ड को आराम से तोड़ सकता हूं। और इसके अलावा आगे और भी चैंपियनशिप अपने नाम करूंगा। मैं जानता हूं कि कई WWE चैंपियन भारत से आएंगे। हमारे यहां बहुत ज्यादा टैलेंट हैं। WWE अब ग्लोबल हो चुका है। हम लोग 180 देेशों का प्रतिनिधित्व करते है। हमारे पास सबसे अच्छे कोच है, अच्छी सुविधा है, कई टाइटल है। तो WWE सुपरस्टार बनने का इससे अच्छा मौका कभी नहीं मिल सकता हैं।
शील्ड का रीयूनियन हो गया। क्या आप 3MB का रीयूनियन कर शील्ड के साथ फाइट करना चाहते है?
जिंदर महल: क्या पता कभी हो सकता हैं। लेकिन अभी नहीं। मैं अपनी चीेजें करना चाहता हूं। ड्र्यू भी NXT चैंपियन रहते हुए अपनी चीजें खुद करना चाहते है। और मैं अब हीथ स्लेटर को ब्रॉक लैसनसर को हराकर यूनिवर्सल चैंपियन देखना चाहता हूं। लेकिन वो अभी भी शानदार है। रायनो के साथ मिलकर उन्होंने टैग टीम चैंपियनशिप अपने नाम की। आप कुछ दिनों बाद शील्ड VS 3 MB का जरूर देखेंगे। क्योंकि WWE में कभी भी कुछ भी हो सकता हैं।
कविता देवी के बारे में आप क्या कहेंगे?
जिंदर महल: कविता देवी महान हैं। सलवार कमीज में उन्होंने भारत का प्रतिनिधित्व किया है। हमारी संस्कृति को बचाया और अपनी ताकत उन्होंने दिखाई। उनका फ्यूचर काफी उज्जवल हैं।
भारत के दर्शक 8 और 9 दिसंबर को होने वाले WWE शो से क्या उम्मीद कर सकते हैं?
जिंदर महल: आप उम्मीद कर सकते है कि ये एक शानदार शो होगा। ये एक फैमिली इवेंट होगा। आकर यहां सपोर्ट करें।WWE इसके बाद और भी शो यहां करने वाला है। दिल्ली ही नहीं बल्कि पंजाब, चेन्नई, पूने, मुंबई में भी जल्द शो होंगे।
क्या आप चाहते है कि भारत से कभी रॉ और स्मैकडाउन का शो ऑन एयर हो?
जिंदर महल: इससे अच्छा कुछ नहीं हो सकता।
जब केविन ओवंस ने विंस मैकमैहन के सिर पर टक्कर मारी तो आपकी क्या प्रतिक्रिया थी?
जिंदर महल: मैें चौंक गया था। विंस मैकमैहन चेयरमैन हैं। आपने उन्हें सिर से मार दिया। और उसके बाद 70-80 साल के आदमी के सिर से खून निकल आया। वो केविन ओवंस हैं। वो काफी क्रूर है। इसलिए मैं उनको काफी सिरियस ले रहा हूं। शेन मैकमैहन के साथ मैंने हैल इन ए सैल में भी उन्हें देखा। इसलिए मैं अपने और उनके मैच के बारे में ज्यादा बात कर रहा हूं।
Thanks for the warm welcome Delhi. The Modern Day Maharaja has arrived. Very excited for the next 2 days here. @wweindia #wwe #moderndaymaharaja A post shared by The Maharaja (@jindermahal) on