WWE समरस्लैम में रॉ और स्मैकडाउन लाइव के ज्यादातर बड़े सुपरस्टार्स हिस्सा लेंगे। समरस्लैम में रॉ और स्मैकडाउन की चैंपियनशिप डिफेंड की जाएगी। रैसलमेनिया के बाद होने वाला साल का सबसे बड़ा पीपीवी समरस्लैम 20 अगस्त (भारत में 21 अगस्त) को होगा। पिछले साल की तरह ही इस बार का समरस्लैम में ब्रुकलिन के बार्कलेज़ सैंटर में होगा। WWE चैंपियन जिंदर महल ने स्मैकडाउन में बैरन कॉर्बिन के मनी इन द बैंक कैश इन, भारत के स्वतंत्रता दिवस और समरस्लैम में होने वाले चैंपियनशिप मैच को लेकर अपनी बात की और इस दौरान उनके साथ सिंह ब्रदर्स भी मौजूद थे। WWE ने यूट्यूब के अपने आधिकारिक पेज पर एक वीडियो पोस्ट की, जिसमें तीनों स्टार्स ने अपनी बात रखी। "आज है दिन खुशियों का, हैपी इंडिपेंडेंस डे इंडिया। हम समरस्लैम में शिंस्के नाकामुरा को हराएंगे और WWE चैंपियनशिप को रिटेन करेंगे। बैरन कॉर्बिन को आप सभी ने देखा कि उसने मनी इन द बैंक ब्रीफकेस को अनसक्सैसफुली कैश इन किया। हम सदा के लिए राज करेंगे, WWE चैंपियनशिप हमारी है।"
आपको बता दें कि समरस्लैम से पहले स्मैकडाउन के गो होम एपिसोड के मेन इवेंट मैच में जिंदर महल और जॉन सीना के बीच पहली बार मैच हुआ। दोनों ही सुपरस्टार्स मैच में एक दूसरे को हराने के लिए लड़ रहे थे। इस दौरान रिंगसाइड पर जिंदर महल के साथी सिंह ब्रदर्स भी मौजूद थे, जोकि बार-बार जॉन सीना का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे थे। रैफरी ने सिंह ब्रदर्स को ऐसा करते देख लिया और उन्हें बैकस्टेज जाने का आदेश दे दिया। सीना, जिंदर को पिन करने ही वाले थे कि बैरन कॉर्बिन ने आकर उनपर अटैक कर दिया। अटैक करने के बाद बैरन वापिस जाने लगे और उन्होंने रिंग में एक बार फिर से वापिस आकर MITB कैश इन कर दिया। हालांकि जॉन सीना को पंच मारने गए बैरन कॉर्बिन के इस मौके का फायदा उठाकर जिंदर महल ने उन्हें रोल कर जीत हासिल की और MITB कॉन्ट्रैक्ट को खराब कर दिया।