क्लैश ऑफ चैंपियंस पीपीवी के शुरू होने में अब बस कुछ ही घंटों का समय बाकी है और WWE ने साल के आखिरी पीपीवी को बिल्ड करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। हालांकि इस पीपीवी में वैसे तो बहुत से मैच होने हैं, लेकिन फैंस की एक नजर एजे स्टाइल्स और जिंदर महल के बीच WWE चैंपियनशिप के लिए होने वाले मैच पर होने वाली है। सर्वाइवर सीरीज से कुछ हफ्ते पहले अपने टाइटल को स्टाइल्स के खिलाफ गंवाने वाले महल ने इस बात का दावा तो बहुत बार किया है कि वो एक बार फिर अपने टाइटल को जीतने में कामयाब होंगे। अब ऐसा लग रहा है कि महल अपने एलान को लेकर बहुत गंभीर थे और शायद इसलिए वो इस मैच को लेकर बहुत सावधानी बरत रहे हैं। ...and new... @wwe @tapout @wweindia @nutritionsolutions @chriscavallini #wweclash A post shared by The Maharaja (@jindermahal) on Dec 15, 2017 at 5:34pm PST जैसे सब जानते ही हैं कि एजे स्टाइल्स रिंग में सबसे शानदार परफॉर्मर में से एक हैं और अगर उनके खिलाफ किसी को सफल होना है, तो उन्हें भी रिंग में चुस्त होना पड़ता है। जिंदर महल ने हाल ही अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट की, जिसमें साफ तौर पर दिख रहा था कि वो इस मैच के लिए कैसी तैयारी कर रहे हैं। जिम से ट्रेनिंग करते हुए जो वीडियो पोस्ट की गई है, उसमें दिख रहा है कि जिंदर ने पहले पुश अप किए, फिर वो रेंगते हुए आगे बढ़े और उसके बाद उन्होंने भारी बॉल को पटकना शुरू कर दिया। इससे साफ तौर पर दिख रहा है कि जिंदर महल क्लैश ऑफ चैंपियंस पीपीवी में एजे स्टाइल्स के खिलाफ अपनी चैंपियनशिप को वापस जीतकर रहेंगे। इस मैच में जिंदर महल इस बात की भी उम्मीद कर रहें होंगे कि उनकी साथी सिंह ब्रदर्स भी उनका पूरा साथ देंगे।