वीडियो: जब जिंदर महल ने द खली को रिंग में जड़े जोरदार थप्पड़

WWE में इन दिनों जिंदर महल के दिन काफी अच्छे चल रहे हैं। पहले जिंदर महल ने रैसलमेनिया 33 के दौरान आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल में शानदार प्रदर्शन किया। उसके बाद अब जिंदर महल स्मैकडाउन की WWE चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटैंडर बन गए है। जिसका मतलब है कि वो WWE चैंपियनशिप मैच के लिए रैंडी ऑर्टन का सामना बैकलैश पीपीवी के दौरान करेंगे और द खली के बाद जिंदर महल के पास दूसरा भारतीय WWE चैंपियन बनने का मौका है। जिंदर महल का असली नाम युवराज सिंह धेसी है। 29 अप्रैल 2011 को स्मैकडाउन के एपिसोड के दौरान उन्होंने जिंदर महल के नाम से डैब्यू किया था और अपने भारतीय साथी रैसलर द ग्रेट खली और उनके मैनेजर रंजीन सिंह को बधाई दी। महल के WWE डैब्यू के 2 हफ्ते बाद ही द खली रिंग में एक सैगमेंट करते हुए नजर आ रहे थे। तभी जिंदर महल रिंग की ओर बढ़े और वो द खली की आंखों में आंखें डालकर देखने लगे। उन्होंने बिना कुछ कहे द खली को एक जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। जिंदर महल ने खली को पंजाबी में कुछ बोला और उसके बाद एक और थप्पड़ खली को मारा। द खली इस दौरान काफी गुस्से में नजर आए हालांकि उन्होंने जिंदर महल पर अपना हाथ नहीं उठाया। उसके बाद जिंदर रिंग छोड़कर चले गए।

youtube-cover

WWE सुपरस्टार जिंदर महल ने ड्रू मैंकइंटायर और हीथ स्लेटर के साथ मिलकर 3MB नाम की टीम बनाई, जो 2012-14 तक रही। इस टीम को कोई खास कामयाबी नहीं मिल पाई। 12 जून 2014 को WWE ने एलान किया कि जिंदर महल को कॉन्ट्रैक्ट से रिलीज़ कर दिया गया है। WWE छोड़ने के बाद जिंदर महल ने इंडिपेंडेंट रैसलिंग प्रोमोशंस में रैसलिंग करना जारी रखा। जिंदर ने द खली के रैसलिंग प्रोमोशन इंटरकॉन्टिनेंटल रैसलिंग इंटरटेनमेंट के लिए भी रैसलिंग की। 27 जुलाई 2016 को एलान किया गया कि जिंदर महल ने WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया है।