जिंदर महल ने WWE में एक और रिकॉर्ड तोड़कर शानदार नया कीर्तिमान स्थापित किया

8 अक्टूबर को हुए हैल इन ए सैल में जिंदर महल ने नाकामुरा को हराकर एक बार फिर WWE चैंपियनशिप डिफेंंड कर ली हैं। नाकामुरा के खिलाफ दूसरी बार टाइटल डिफेंड करते ही जिंदर महल ने रिकॉर्ड बना दिया है। उन्होंने एजे स्टाइल्स का 140 दिनों तक चैंपियनशिप अपने पास रखने का रिक़ॉर्ड तोड़ दिया हैं। बैकलैश पीपीवी में जिंदर ने ये चैंपियनशिप जीती थी। एजे स्टाइल्स के पास ये चैंपियनशिप 140 दिनों तक रही थी। इस साल रॉयल रंबल में जॉन सीना के हाथों एजे स्टाइल्स हार गए थे। जॉन सीना इसके बाद 16 बार चैंपियन बने थे। बैकलैश में रैंडी ऑर्टन को हराकर जिंदर ने पहली बार चैंपियनशिप अपने नाम की थी। इसके बाद फिर उ्न्होंने रैंडी ऑर्टन, कॉर्बिन और नाकामुरा के खिलाफ पिछले पांच महीनों में ये टाइटल डिफेंड किया हैं। जिंदर महल के पास अब ये टाइटल 141 दिनों से हैं। उन्होंने एजे के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। इसके अलावा जिंदर महल ने रोमन रेंस और रिक फ्लेयर के रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। डेव मैल्टजर ने अपनी रिपोर्ट में ये कहा है कि जिंदर महल का अगला प्रतिद्वंदी अब एजे स्टाइल्स होंगे। एजे स्टाइल्स हैल इन ए सैल में बैरन कॉर्बिन के खिलाफ अपना टाइटल गंवा चुके हैं। यहां पर ट्रिपल थ्रैट मुकाबला हुआ था। मैच के बाद टॉकिंग स्मैक में भी एजे स्टाइल्स ने WWE टाइटल की ओर जाने के संकेत दिए थे। और वो जिंदर महल को चुुनौती देंगे। दिसंबर में WWE का भारत दौरा हैं। हो सकता है कि जिंदर महल भारतीय फैंस के सामने अपना टाइटल डिफेंड कर सकते हैं। अब देखना होगा कि उनका असली प्रतिद्वंदी कौन होगा।