जिंदर महल ने अपनी Survivor Series ड्रीम टीम का खुलासा किया

जिंदर महल के लिए सर्वाइवर सीरीज़ किसी बुरे सपने की तरह से साबित हुई है। 170 दिनों तक चैंपियन रहे जिंदर महल को पिछले हफ्ते अपनी चैंपियनशिप एजे स्टाइल्स के हाथों गंवानी पड़ी। फिलहाल भारतीय मूल के पूर्व चैंपियन जिंदर महल सर्वाइवर सीरीज़ का हिस्सा नहीं हैं। द मॉडर्न डे महाराजा ने अपनी ड्रीम सर्वाइवर सीरीज़ टीम का एलान किया है। जिंदर महल ने अपनी ड्रीम टीम में WWE के पूर्व दिग्गजों को शामिल किया है। इनमें योकोजुना, कमाला, जायंट गोंजालेज़ और आयरन शेख शामिल हैं। ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि जिंदर महल सर्वाइवर सीरीज़ में होने वाले ब्रॉक लैसनर और एजे स्टाइल्स के मैच में दखल देकर स्टाइल्स को टाइटल हरवा सकते हैं। जिंदर महल द्वारा इस बड़े मैच में दखल देने से WWE को कई फायदे होंगे। इस तरीके से WWE एजे स्टाइल्स को क्लीन हार से बचा सकती है, क्योंकि एजे स्टाइल्स को TLC पीपीवी में भी फिन बैलर के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। ब्रॉक लैसनर के खिलाफ एजे स्टाइल्स की हार से स्मैकडाउन की साख को बट्टा लग सकता है, जोकि कोई भी नहीं चाहेगा। वहीं रैसलमेनिया के बाद से लगातार सभी पीपीवी पर ब्रॉक लैसनर की हार से फैंस को भी निराशा ही हाथ लगेगी। योकोजुना 2 बार के WWF वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन, 2 बार के टैग टीम चैंपियन और 1993 के रॉयल रम्बल विजेता भी रह चुके हैं। योकोजुना का साल 2000 में निधन हो गया था। 6 फुट 7 इंच लंबे कमाला ने दुनिया भर की लगभग सभी फेमस रैसलिंग प्रमोशन के लिए रैसलिंग की है। वो WWE, WCW, TNA समेत कई रैसलिंग कंपनियों का हिस्सा रह चुके हैं। गोंजालेज को WWE में उनके भारी भरकम शरीर और ऊंची हाइट के लिए जाना जाता है। उनकी लंबाई 8 फुट थी, वो एक पूर्व बास्केटबॉल खिलाड़ी भी थे। 75 साल के आयरन शेख ने भी दुनिया भर की रैसलिंग कंपनियों के लिए मैच लड़े हैं।