Wrestling Inc. ने 205 लाइव इवेंट ऑफ एयर के बाद जो हुआ उसके बारे में रिपोर्ट जारी की है। यहां सबसे खास बात ये रही की WWE चैंपियन जिंदर महल ने पहली बार जॉन सीना का मुकाबला किया। कल हुए स्मैकडाउन में जिंदर महल ने रिंग में आकर समरस्लैम में अपने प्रतिद्वंदी के बारे में बातचीत की। इसके बाद जिंदर महल के प्रोमो में जॉन सीना ने दखलअंदाजी की। और जिंदर को समरस्लैम में लड़ने की बात कही। लेकिन इसके बाद डेनियल ब्रायन आ गए और उन्होंने अगले हफ्ते जॉन सीना और नाकामुरा के बीच नंबर वन कंटेंडर का मैच रख दिया। जो इस मैच को जीतेगा वो समरस्लैम में जिंदर महल को WWE चैंपियनशिप के लिए चुनौती देगा।इससे पहले बैटलग्राउंड में जॉन सीना ने फ्लैग मैच में रूसवे को हराया था। और वहीं नाकामुरा ने इस हफ्ते स्मैकडाउन में बैरन कॉर्बिन को हराया। डार्क मैच में जॉन सीना जीत सकते थे अगर सिंह ब्रदर्स ने उनके ऊपर अटैक नहीं किया होता तो। बैटलग्राउंड में सरप्राइड एंट्री करने वाले द ग्रेट खली ना तो स्मैकडाउन में दिखाई दिए और ना ही शो के बाद ऑफ एयर में दिखाई दिए।
जिंदर महल से समरस्लैम में कौन जीतेगा। अब ये तो अगले हफ्ते पता चलेगा। क्योंकि अगले हफ्ते एक ड्रीम मैच नाकामुरा और जॉन सीना के बीच होगा।