इंडिया में 9 दिसंबर को WWE का लाइव इवेंट होने वाला है। इस शो में कई बड़े सुपरस्टार्स हिस्सा लेने वाले है लेकिन अब सबसे ज्यादा निगाहें जिंदर महल बनाम ट्रिपल एच पर होगी। पहले ये लाइव इवेंट 8 और 9 को होने वाले थे लेकिन अब सिर्फ एक दिन का रोमांच भारतीय फैंस को देखने को मिलेगा। इससे पहले ट्रिपल एच ने जिंदर महल को इंडिया दौरे के लिए चैलेंज किया जिसको कुछ समय बाद मॉर्डन डे महाराजा ने स्वीकार किया। दोनों की मंजूरी के बाद फैंस के लिए मैच रखा गया। फिलहाल, जिंदर महल अभी चैंपियन नहीं है तो ये नॉन टाइटल मैच होगा। हालांकि अब जिंदर महल ने ट्रिपल एच को चेतावनी दी कि वो उन्हें अपने लोगों के सामने बुरी तरह से हरा देंगे ।
जिंदर महल को कंपनी ने अच्छी पुश दिया था और उन्हें चैंपियन बनाया। जिंदर महल ने करीब 170 दिनों तक टाइटल को अपने पास रखा। इस दौरान जिंदर ने रैंडी ऑर्टन, शिंस्के नाकामुरा जैसे सुपरस्टार्स को हराया। हालांकि, सर्वाइवर सीरीज से पहले स्मैकडाउन में एजे स्टाइल्स ने जिंदर महल को चैंपियनशिप मैच में हराकर खिताब अपने नाम किया था। अब जिंदर महल और ट्रिपल एच का मैच भारत में दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में 9 दिसंबर को देखने को मिले। उस इवेंट्स की टिकट फैंस को बुकमायशो पर मिल सकती है। जिंदर महल के लिए कंपनी ने अब क्लैश ऑफ चैंपियंस को देखते हुए प्लान तैयार किया है। इस पीपीवी में उनका सामना एजे स्टाइल्स से खिताब के लिए होगाै। जबकि ट्रिपल एच ने सर्वाइवर सीरीज में दस्तक दी और उनकी स्टोरीलाइन कुछ दिनों में कर्ट एंगल के खिलाफ बढ़ती नजर आएगी। देखना दिलचस्प होगा कि किंग्स ऑफ किंग और मॉर्डन डे महाराजा का जब मुकाबला होगा तो जीत किसकी होगी।