WWE चैम्पियन जिंदर महल का इंटरव्यू हाल में GQ मैगजिन ने लिया। उस इंटरव्यू में काफी टॉपिक पर चर्चा हुई, जिसमें उनके डाइट के बारे में सबसे ज्यादा बात हुई। जिंदर महल का जन्म कनाडा के कैलगरी अल्बर्टा में 1986 में हुआ और उनके पास बिजनेस डिग्री भी है, जो उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ कैलगरी से ली। उनके अंकल गामा सिंह भी एक प्रोफेशनल रैसलर थे और जिंदर महल की ट्रेनिंग लैजेंड्री स्टू हार्ट ने की। बात जब फास्ट फूड की आती है तो जिंदर ने कहा कि आप कुछ भी खा सकते हो। उनके मुताबिक वो चिकन के साथ चावल खाते थे, लेकिन वो सोर क्रीम से दूर रहते हैं। बात मैक-डोनल्ड और पिज्जा जैसी जगह की जाए, तो उन्हें याद भी नहीं कि वो आखिरी बार इन जगहों पर कब गए थे।
उन्होंने GQ को बताया कि लोग इस बात को नहीं पहचानते कि उन्होंने अपनी बॉडी को शेप में लाने के लिए कितनी मेहनत की है। किसी ने भी उन्हें जिम में पसीना बहाते हुए नहीं देखा। सबको बस यह लग रहा है कि उन्होंने बस ड्रग्स का सेवन किया है। जिंदर ने यह भी बताया कि वो कौनसे सपलीमेंट लेते हैं और उनके मुताबिक वो सिर्फ कुछ ही लेते हैं। उनके पास कुछ प्रोटीन होते हैं, जिसकी मदद से उन्हें क्रैम्प नहीं आते। इसके अलावा वो हर सुबह मल्टी विटामिन पैकेट भी लेते हैं। जिंदर महल पहली बार अपने टाइटल को मनी इन द बैंक पीपीवी में 18 जून को डिफ़ेंड करेंगे। महल की कोशिश द वाइपर रैंडी ऑर्टन के सामने अपने टाइटल को सफलतापूर्वक बचाना चाहेंगे।