कल होने वाले स्मैकडाउन एपिसोड में एक ड्रीम मैच होगा। WWE.com ने अपनी रिपोर्ट में कहा है की कल होने वाले स्मैकडाउन में WWE चैंपियन जिंदर महल का सामना जॉन सीना से होगा। इसके बाद अगले हफ्ते समरस्लैम पीपीवी है। बैटलग्राउंड में जब जिंदर महल ने रैंडी ऑर्टन को हराया था तभी से ये सोचा जा रहा था की समरस्लैैम में जिंदर महल का प्रतिद्वंदी कौन होगा। बैटलग्राउंड में ही फ्लैग मैच में जॉन सीना ने रूसेव को हराया था। इसके बाद जॉन सीना ने जिंदर महल को चैलेंज किया था। इसके बाद WWE ने अपनी अगल ही चाल चली और जिंदर महल से ल़़ड़ने के लिए जॉन सीना और नाकामुरा का मैच करा दिया। इस मैच में नाकामुरा की जीत हुई। इसके बाद पता चल गया की जिंदर महल के साथ समरस्लैम में नाकामुरा चैंपियनशिप के लिए लड़ेंगे। इसके अलावा इसी मैच के बाद जॉन सीना ने बैरन कॉर्बिन को पीट दिया। अब जॉन सीना का मुकाबला भी समरस्लैम में बैरन कॉर्बिन के साथ होगा। समरस्लैम से पहले ये स्मैकडाउन का अंतिम एपिसोड होगा।