बैकलैश 2017 पर WWE चैंपियनशिप के लिए रैंड़ी ऑर्टन और जिंदर महल के बीच मुकाबला तय है। Cage Side Seat की रिपोर्ट मानें तो WWE बैकलैश पर रैंड़ी ऑर्टन और जिंदर महल के बीच होने वाले मुकाबले में जिंदर महल की हार पर विचार कर रहा है। आपको बता दें कि जिंदर महल को अभी भी WWE में टाइटल जीतना बाकी है, जिंदर ने अभी तक एक भी टाइटल मैच नहीं जीता है। इसके अलावा जिंदर महल ने अपने करियर में केवल एक ही सिंगल्स टाइटल जीता है। बात करें अगर उनके प्रेरी रैसलिंग एलायंस के बारे में तो वह वहां पर दो बार के हैवीवेट चैंपियन थे। इसके अलावा जिंदर महल ने ऑल स्टार रैसलिंग और स्टैम्पेड रैसलिंग में टैग-टीम चैंपियनशिप जीती। अफवाहों की मानें तो बैकलैश पर जिंदर महल, रैंडी ऑर्टन के खिलाफ WWE टाइटल के लिए होने वाले मैच में जीत हासिल नहीं कर पाएंगे, हालांकि WWE स्थिति को देखते हुए और भी कुछ प्लान कर सकता है। कुछ हफ्ते पहले जिंदर महल ने स्मैकडाउन लाइव में सिक्स पैक चैलेंज जीत कर नंबर एक कंटेडर बने थे। इसके बाद उनको 21 मई को रैंडी ऑर्टन के खिलाफ WWE टाइटल के लिए मैच में शामिल किया गया। रैंडी ऑर्टन को जिंदर महल और सिंह ब्रदर्स से परेशानी हो सकती है। पेबैक के दौरान इन तीनों ने ब्रे वायट की मदद की थी और हमें उम्मीद है कि WWE इसको ध्यान में रखते हुए कुछ इसी तरह की बुंकिग कर सकती है। जिंदर महल ने पहले ही सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है और WWE इस मैच में अतिरिक्त प्रयास करके इस मैच को बेचने योग्य मैच बना सकती है। हमें लगता है कि बैकलैश पर जिंदर महल का WWE चैंपियन बनना वाकई चौंकाने वाला फैसला होगा, लेकिन यह फैसला ऐसा होगा जिसपर हर कोई बात करना चाहेगा। लेखक:रेन्जिथ रविंद्रन, अनुवादक: अंकित कुमार