पिछले हफ्ते स्मैकडाउन लाइव के दौरान WWE चैंपियन जिंदर महल ने एक बड़ा ही चौंकाने वाला कदम उठाया। जिंदर महल ने प्रोमो करते हुए कहा कि वो सर्वाइवर सीरीज़ के लिए ब्रॉक लैसनर को चैलेंज करते हैं। सभी को जिंदर महल का ये कदम काफी हैरानी भरा लगा और उसके तुरंत बाद एलान कर दिया कि अगले हफ्ते यानि आज ब्रॉक लैसनर, जिंदर महल के चैलेंज का जवाब देंगे। WWE रॉ के इस हफ्ते के शो की शुरुआत कर्ट एंगल ने रिंग में आकर की। TLC में मैच लड़ने वाले कर्ट एंगल का फैंस ने अच्छा समर्थन किया। कर्ट ने इसके बाद माइक लेकर कई सारे एलान किए। पूर्व ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट ने कहा कि रॉ के चैंपियंस का सामना स्मैकडाउन के चैंपियंस के साथ सर्वाइवर सीरीज़ में होगा। इसके अनुसार यूनिवर्सल चैंपियन का सामना WWE चैंपियन, IC चैंपियन का सामना यूएस चैंपियन और रॉ टैग टीम चैंपियंस सामना स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियन के साथ होगा।
मतलब साफ है कि अब सर्वाइवर सीरीज़ में WWE यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर का सामना WWE चैंपियन जिंदर महल के साथ होगा। इस मैच का बिल्ड अप और ये मैच काफी खास होने वाला है। जिंदर महल द्वारा ब्रॉक लैसनर को चैलेंज करने के पीछे का मकसद बेहद साफ है। जिंदर महल साबित करने चाहते हैं कि WWE के सबसे महान चैंपियन हैं और ऐसे में उन्होंने कंपनी के सबसे बड़े सुपरस्टार को हराना होगा। वैसे भी इस बार के सर्वाइवर सीरीज़ की थीम रॉ vs स्मैकडाउन है, तो फैंस के एक तगड़े मुकाबले की उम्मीद है। ब्रॉक लैसनर और उनके एडवोकेट पॉल हेमन ने रिंग में आकर जिंदर महल की बेइज्जती की और उनके चैलेंज की स्वीकार किया।