इंटरव्यू: 'जॉन सीना समेत कई WWE लैजेंड्स को हराना चाहता हूं'

भारतीय मूल के जिंदर महल ने 13 बार के WWE चैंपियन रैंडी ऑर्टन को हराकर WWE चैंपियनशिप अपने नाम की। मैच में अंडरडॉग होने के बावजूद भी जिंदर ने सभी को चौंकाते हुए जीत दर्ज की। द महाराजा ने बैकलैश में टाइटल जीतने के बाद खुशी जाहिर की और भारतीय फैंस का शुक्रिया अदा किया। जिंदर महल के साथ इंटरव्यू के अंंश आप नीचे पढ़ सकते हैं: जिंदर आपको WWE का नया चैंपियन बनकर कैसा लग रहा है ? ये मेरी जिंदगी का सबसे अच्छा दिन है। मैं भारत और वहां के लोगों का प्रतिनिधित्व करने पर काफी गौरांवित महूसस कर रहा हूं। भारत WWE यूनिवर्स का एक बड़ा हिस्सा है। मुझे खुशी है कि मैं टाइटल घर वापिस लेकर आया और उम्मीद करता हूं कि आगे इसे डिफेंड कर सबको और खुशी दूंगा। मैच खत्म होने के बाद जब आपको पता चला कि आप WWE चैंपियन बन गए हैं, उस पल के बारे में फैंस को बताइए, वो लम्हा कैसा था? मैच के बाद से अब तक मैं काफी उत्साहित महसूस कर रहा हूं। मैं जब अकेला बैठा होउंगा, तब अपने रैसलिंग शुरु करने के समय और उस दौरान आए उतार चढाव के बारे में सोचूंगा, जो मुझे यहां तक पहुंचने में लगा। ये बेहद ही भावुक कर देने वाला पल है, ये मेरी 15 साल की मेहनत का नतीजा है। मैंने अपने बचपन के सपने को हासिल कर लिया है। आपका WWE चैंपियन बनना भारत के फैंस के लिए क्या मायने रखता है ? वहां के फैंस का सपोर्ट कैसा रहा है ? मेरा मानना है कि ये बहुत बड़ा पल है। ग्रेट खली के बाद से कोई भी भारतीय चैंपियन नहीं बना है। भारत के फैंस का शानदार और मेरे चैंपियन बनने के बाद और भी लोग मुझे सपोर्ट करेंगे। उन लोगों का शुक्रिया करना चाहता हूं, जो मुझे काफी पहले से सपोर्ट कर रहे हैं। बिना फैंस की मदद से मैं यहां तक नहीं पहुंच पाता। इसलिए मुझे और WWE प्रोग्रामिंग को सपोर्ट करते रहिए। दुनिया भर के फैंस जिंदर महल से कई उम्मीद कर सकते हैं? मैं सभी को गर्व का पल देना चाहता हूं, जैसा कि द ग्रेट खली ने चैंपियन बनकर दिया था। मैं एक महान चैंपियन बनना चाहता हूं। मैं WWE में अच्छे मैच देना चाहता हूं। मैंने रैंडी ऑर्टन जैसे लैजेंड को हराया है और आगे जॉन सीना के अलावा और लैजेंड्स को हराना चाहता हूं। रैसलिंग की दुनिया के बड़े स्टार्स में अपना नाम बनाना चाहता हूं। भारत के लोगों को आप क्या संदेश देना चाहेंगे? मैं सभी भारतीय फैंस का शुक्रिया करना चाहूंगा। आप लोगों ने मुझे और सिंह ब्रदर्स को बहुत सपोर्ट किया है और हमें ऐसे ही सपोर्ट करते रहिए।