भारतीय मूल के जिंदर महल को WWE में जलवा जारी है। मई से लगातार WWE चैंपियन रहने वाले जिंदर महल का सामना इस बार समरस्लैम में नाकामुरा के साथ था। और इस बार भी जिंदर महल ने उनको हराकर अपनी चैंपियनशिप बरकरार रखी। हालांकि इस बार भी सिंह ब्रदर्स ने थोड़ा बहुत मैच में दखलअंदाजी की। जिसका फायदा उठाकर जिंदर महल ने नाकामुरा को मैच में हरा दिया।
WWE चैंपियन डिफेंड करने के बाद जिंदर महल की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। जब जिंदर से पूछा गया की वो इससे संतुष्ठ है तो जिंदर ने कहा की, "मैं महाराजा हूं। मेरे चैंपियन बनने के पीछे का कारण इसलिए है क्योंकि मैंने लैजेंड जिंदर महल,जॉन सीना को हराया है। और आज मैंने नाकामुरा को भी धरासाईं कर दिया है। मैं इतिहास का सबसे शानदार WWE चैंपियन हूं। जिंदर महल ने ये भी कह दिया की इसके बाद सवाल पूछने की जरूरत नहीं है।