भारतीय मूल के जिंदर महल को WWE में जलवा जारी है। मई से लगातार WWE चैंपियन रहने वाले जिंदर महल का सामना इस बार समरस्लैम में नाकामुरा के साथ था। और इस बार भी जिंदर महल ने उनको हराकर अपनी चैंपियनशिप बरकरार रखी। हालांकि इस बार भी सिंह ब्रदर्स ने थोड़ा बहुत मैच में दखलअंदाजी की। जिसका फायदा उठाकर जिंदर महल ने नाकामुरा को मैच में हरा दिया। .@SinghBrosWWE took it upon themselves to step into the ring, & @ShinsukeN was having NONE of it! #SummerSlam @DiGiornoPizza #CrispyPanPizza pic.twitter.com/VW73TZXTUS — WWE (@WWE) August 21, 2017 The @SinghBrosWWE force the distraction AGAIN as @JinderMahal hits @ShinsukeN with the #Khallas to RETAIN his #WWEChampionship! #SummerSlam pic.twitter.com/1RmCTp7Tj8 — WWE (@WWE) August 21, 2017 The era of the #ModernDayMaharaja CONTINUES as @JinderMahal leaves #SummerSlam with his #WWEChampionship! pic.twitter.com/ncR9mNjyJT — WWE SummerSlam (@SummerSlam) August 21, 2017 WWE चैंपियन डिफेंड करने के बाद जिंदर महल की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। जब जिंदर से पूछा गया की वो इससे संतुष्ठ है तो जिंदर ने कहा की, "मैं महाराजा हूं। मेरे चैंपियन बनने के पीछे का कारण इसलिए है क्योंकि मैंने लैजेंड जिंदर महल,जॉन सीना को हराया है। और आज मैंने नाकामुरा को भी धरासाईं कर दिया है। मैं इतिहास का सबसे शानदार WWE चैंपियन हूं। जिंदर महल ने ये भी कह दिया की इसके बाद सवाल पूछने की जरूरत नहीं है।