क्या WWE चैंपियन जिंदर महल चोटिल हैं ?

भारतीय मूल के WWE चैंपियन जिंदर महल का शानदार सफर जारी है। बैकलैश पीपीवी में खिताब जीतने वाले जिंदर कई बार अपने टाइटल का बचाव कर चुके हैं। रैसलिंग ऑब्जर्वर न्यूज़लैटर ने जिंदर महल से जुड़ी एक चिंताजनक बात साझा की है। Wrestling Observer Newsletter के मुताबिक, शायद जिंदर महल चोटिल हैं और वो चोट से जूझने के बाद भी WWE के लिए लगातार काम कर रहे हैं। जाने माने रैसलिंग पत्रकार डेव मैल्टजर ने द रैसलिंग ऑब्जर्वर न्यूजैलटर के एपिसोड में बताया कि मॉडर्न डे महाराजा शायद कंधे की चोट से जूझ रहे हैं और ये चोट उन्हें कई हफ्तों से परेशान कर रही है। जिंदर महल को हाल ही में कंधे पर टेप लगाए हुए देखा गया था। ये वही टेप है, जिसे सिजेरो, फिन बैलर जैसे दूसरे सुपरस्टार अपनी चोट की जगह पर लगाते हैं। जिंदर महल को कंधे पर टेप लगाए लाइव इवेंट्स के दौरान देखा गया, लेकिन टीवी पर वो बिना टेप के ही नजर आए। अगर जिंदर महल किसी चोट से जूझ रहे हैं तो WWE लोगों के सामने इस बात को उजागर नहीं होने देना चाहती या फिर ऐसा हो सकता है कि ये सिर्फ एक मामूली चोट है।

अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि वाकई जिंदर महल के कंधे में चोट है या नहीं और अगर चोट है भी तो वो कितनी गंभीर है। WWE जिंदर महल को बचाकर रखना चाहती है क्योंकि उन्हें दिसंबर में भारत दौरे के दौरान लाइव इवेंट्स का हिस्सा बनना है। किसी भी रूप में जिंदर महल का चोटिल होना WWE की पूरे साल की मेहनत पर पानी फेर सकती है। फिलहाल WWE चैंपियन जिंदर महल 13 से 15 अक्टूबर तक भारत के दौरे पर हैं। खबर लिखे जाने तक जिंदर मुंबई में थे, कल जिंदर दिल्ली में मौजूद रहेंगे, जहां पर वो दिसंबर में होने वाले लाइव इवेंट को प्रमोट करेंगे।