समरस्लैम इस महीने की 20 अगस्त को होगा। WWE के इस बड़े इवेंट में एक बार फिर नजरें WWE चैंपियन जिंदर महल पर होंगी। इस साल जिंदर महल ने पूरी दुनिया में अपना नाम कमा लिया। मई में बैकलैश में जिंदर महल ने रैंडी ऑर्टन को हराकर चैंपियनशिप बैल्ट अपने नाम की थी। जिसके बाद से लगातार वो अभी तक चैंपियन है। WWE ने भी अचानक उन्हें इतना बड़ा पुश देकर सभी को चौंका दिया। अब बारी है समरस्लैम की। समरस्लैम में जिंदर महल का सामना WWE चैंपियनशिप के लिए जापानी सुपरस्टार शिंस्के नाकामुरा के साथ होगा। दो हफ्ते पहले स्मैकडाउन के एपिसोड के मेन इवेंट मैच में जॉन सीना को शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। नाकामुरा ने सीना को किनशासा मारकर जीत हासिल की थी। हालांकि जॉन सीना भी कई मौकों पर जीत के करीब पहुंचे लेकिन नाकामुरा खुद को बचाने में कामयाब रहे। WWE रैसलमेनिया के बाद स्मैकडाउन में डैब्यू करने वाले नाकामुरा को पहली बार किसी चैंपियनशिप मैच का मौका मिला है और वो भी सीथे WWE चैंपियनशिप के लिए। ये नाकामुरा के WWE करियर का अब तक का सबसे बड़ा मैच साबित होगा। उधर जिंदर महल भी इस मैच के लिए कड़ी मेहनत कर रहे है। लगातार वो जिम में पसीना बहा रहे है। उन्होंने नाकामुरा को चेतावनी भी दे दी है। हाल ही में उन्होंने समरस्लैम की तैयारी को लेकर एक वीडियो इंस्टाग्राम में पोस्ट किया। जिंदर महल ने इस वीडियो को डालकर अपनी तैयारी पूरे यूनिवर्स को दिखा दी है।जिंदर महल ने इस पोस्ट पर लिखा भी है कि वो इस मैच के लिए खूब पसीना बहा रहे है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा है कि वो अपनी डाइट का भी ध्यान दे रहे है। हालांकि इस वीडियो में जिंदर महल ने अपने वर्कआउट का तरीका भी बदला है।