पिछले रविवार को बैकलैश में जो हुआ वो सभी ने देखा। जिंदर महल ने पूरे WWE यूनिवर्स को चौंका दिया। बैकलैश में जिंदर महल और रैंडी ऑर्टन के बीच चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ। जिंदर महल ने रैंडी ऑर्टन को हराकर ये बैल्ट अपने नाम कर ली थी। इसके बाद बैल्ट पर WWE ने अब रैंडी ऑर्टन की नाम की प्लेट्स को हटाकर जिंदर महल की प्लेट्स लगाई। रैसलमेनिया के बाद से ये चैंपियनशिप बैल्ट रैंडी ऑर्टन के पास थी। रैसलमेनिया में रैंडी ऑर्टन ने ब्रे वायट को हराकर ये चैंपियनशिप अपने नाम की थी। तब उसके बाद बैल्ट से ब्रे वायट का नाम हटाकर रैंडी का नाम लिख दिया था। स्मैकडाउन में रैंडी को चुनौती देने के लिए सिक्स मैन नंबर वन कंटेंडर मैच हुआ था। जिसमें जिंदर महल को अप्रत्याशित जीत मिल गई। इसके बाद बैकलैश में इन दोनों के बीच चैंपियनशिप मैच हुआ। जिसमें जिंदर ने जीत हासिल कर ली। जिंदर ने जब चैंपियनशिप जीती तो उस चैंपियनशिप पर दोनों तरफ रैंडी ऑर्टन के नाम की प्लेट्स लगी हुई थी क्योंकि रैंडी ऑर्टन अपना टाइटल डिफेंड कर रहे थे। लेकिन अब जिंदर महल के चैंपियन बनने पर उनके नाम की प्लेट्स WWE ने लगा दी। जिसे आप नीचे वीडियो में देख सकते हैं। दरअसल ये बदलाव हर नए चैंपियन के बनने के बाद होता है। ताकि वो चैंपियनशिप उनके नाम की हो सके।
अब आज हुए स्मैकडाउन लाइव में कमिश्नर शेन मैकमैहन ने इन दोनों का मैच फिर मनी इन द बैंक में फिक्स कर दिया है। यानि की जिंदर महल अब पहली बार चैंपियनशिप डिफेंड करते हुए नजर आएंगे। तब तक ये बैल्ट जिंदर महल के पास ही रहेगी। यानि की उनके नाम की प्लेट्स ही इस पर नजर आएगी। WWE चैंपियनशिप बैल्ट में बदलाव इसलिए करता हैं ताकि वो चैंपियनशिप उनके नाम की हो सके।