शिंस्के नाकामुरा अब कुछ समय के लिए WWE चैंपियन जिंदर महल को स्मैकडाउन के होने वाले जुलाई के सभी लाइव इवेंट में टाइटल के लिए चैलेंज करने वाले हैं। WWE जिंदर महल को स्मैकडाउन के लाइव इवेंट के लिए एडवर्टाइज कर रहा है जिसके चलते वो ब्लू ब्रांड के लाइव इवेंट में नाकामुरा के खिलाफ लड़ पाएंगे। जिंदर महल ने सभी को हैरान करते हुए बैकलैश पीपीवी में रैंडी ऑर्टन को चैंपियनशिप मैच में मात देकर खिताब पर कब्जा किया था। जिसके बाद पंजाबी महाराजा जिंदर महल का जीत का जश्न उसके बाद हुई स्मैकडाउन में देखने को मिला, जहां उन्होंने पंजाबी स्टाइल सेलिब्रेशन किया। बैकलैश में जिंदर ने सिंह बदर्स के जरिए रैंडी ऑर्टन को हराया और टाइटल अपने नाम किया था। जिंदर की जीत से देखा जाए , तो बैकलैश का क्राउड खुश नहीं था। WWE यूनिवर्स के फैंस जिंदर को अपना चैंपियन स्वीकार नहीं कर रहे हैं। इतना ही नहीं स्मैकडाउन के कमिश्नर शेन मैकमैहन ने स्मैकडाउन में एलान किया है कि WWE चैंपियनशिप के लिए रैंडी ऑर्टन को आने पीपीवी मनी इन द बैंक में रीमैच दिया जाएगा। हालांकि उससे पहले लाइव इवेंट्स में जिंदर महल सिर्फ नाकामुरा से अपना खिताब बचाते हुए दिखते रहेंगे। रैंडी ऑर्टन अभी स्मैकडाउन के लाइव इवेंट में काम नहीं कर पाएंगे जिसके कारण शिंस्के नाकामुरा को उनकी जगह लाया गया है।
जिंदर महल को अपना WWE टाइटल रैंडी ऑर्टन के खिलाफ स्मैकडाउन ब्रांड के पीपीनी मनी इन द बैंक में डिफेंड करना है जो 18 जून को होने वाली है। देखना काफी दिलचस्प होगा कि क्या जिंदर महल अपना टाइटल रैंडी ऑर्टन से बचा पता है या नहीं , लेकिन उससे पहले जिंदर को लाइव इवेंट में नाकामुरा को टाइटल के लिए चारों खाने चित करना है। नाकामुरा और जिंदर के बीच मैच जुलाई में होने वाला है, जिसका इंतजार फैंस को अब बेसब्री से हो रहा है।