WWE चैंपियन जिंदर महल ने हाल ही में हुए बैटलग्राउंड में रैंडी ऑर्टन के खिलाफ पंजाबी प्रिजन मैच में अपने टाइटल को डिफेंड किया है साथ ही इस महा मुकाबले में जिंदर महल की थोड़ी मदद द ग्रेट खली ने की इस जीत के साथ जिंदर ने फिर से अपने टाइटल को जीत लिया। पंजाबी प्रिजन मैच में जीत दर्ज करने के बाद चैंपियन जिंदर महल का जोश काफी बढ़ गया है और चाहते हैं कि अब वो 16 बार के पूर्व चैंपियन जॉन सीना को मात देकर उनकी लैगसी खत्म करें। जिंदर महल और जॉन सीना ने बैटलग्राउंड में अपने मैच में जीत दर्ज की है। सीना ने रुसेव को फ्लैग मैच में हरा दिया जबकि जिंदर ने रैंडी ऑर्टन को मात दी। अब लग रहा है कि सीना मॉर्डन डे महाराजा के खिलाफ ऑनर ऑफ अमेरिका को डिफेंड कर सकते हैं। जिंदर महल ने अब रैंडी ऑर्टन पर तीन दर्ज करली है, एक अखबार को दिए इंटरव्यू में जिंदर ने कहा कि अब उन्हें लगता है कि उनका सामना जॉन सीना से होना चाहिए। " मैंने रैंडी की लैगेसी खत्म कर दी है, मैंने 13 बार के चैंपियन को लगातार 3 बार हराया है। अब अलगा शिकार मेरा कौन होगा? क्या जॉन सीना होंगे। सीना की खुद की लैगेसी है और मुझे खुशी होगी अगर मेरा मुकाबला उनसे होता है। " सुपरस्टार जॉन सीना पर जीत जिंदर महल के करियर पर काफी असर कर सकती हैं और उनकी टॉप कार्ड की जगह को पक्की कर सकती हैं। रैंडी ऑर्टन को मात देकर जिंदर ने अपना नाम बड़े सुपरस्टार्स की लिस्ट में शामिल कर लिया है और आने वाले समय में कंपनी सीना और जिदंर महल का मैच तय कर सकती है। अब आने वाले वक्त में देखना होगा कि सीना और जिंदर महल का मैच समरस्लैम के लिए रखा जाता है या नहीं।