जिंदर महल को बड़ा पुश मिलते ही Backlash के टिकटों की बिक्री में आई थी भारी गिरावट: रिपोर्ट

जिंदर महल 50वें नंबर के ऐसे सुपरस्टार बन चुके है जिन्होंने WWE चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया है। उन्होंने रैंडी ऑर्टन को हराकर ये टाइटल अपने नाम किया। रैसलिंग ऑब्जर्वर न्यूजलैटर के डेव मैल्टजर ने ये क्लेम किया है कि जिंदर महल को इतने बड़े पुश मिलने के कारण बैकलैश में कंपनी के टिकट ज्यादा नहीं बिक पाए। बैकलैश के मेन इवेंट में रैंडी ऑर्टन और जिंदर महल के बीच चैंपियनशिप मैच हुआ था। जिसमें जिंदर महल ने जीत हासिल की। अप्रैल में जिंदर महल स्मैकडाउन में हुए सिक्स पैक चैलेेंज मैच में नंबर वन कंटेंडर बने थे।

youtube-cover

जिंदर महल का इतनी जल्दी इतना ऊपर आना एक कंट्रोवर्सिल मुद्दा बन चुका है। कई फैंस को ये पसंद नहीं आया। कई बार हारने के बावजूद उन्हें जल्दी ही इस बड़े टाइटल में जीता दिया गया। अफवाहें ये सामने आ रही है कि भारत में अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए WWE ने जिंदर महल को इतना बड़़ा पुश दिया है।

youtube-cover

डेव मैल्टजर ने अपने हालिया एपिसोड में कहा है कि अप्रैल 18 के बाद से महल को पुश देना शुरू किया गया। उनका कहना था कि सुपरस्टार शेकअप के बाद के स्मैकडाउन एपिसोड और वो शो जहां पर जिंदर महल नंबर वन कंटेंडर बने थे। इसके बीच में व्यूवरशिप में काफी कमी आई है। यहां पर स्मैकडाउन की व्यूवरशिप 2.175 मिलियन गई थी। जो कि सबसे कम है। मैल्टजर का ये भी कहना है कि WWE ने पहले बैकलैश के लिए टिकटों से अच्छे पैसे कमाए। क्योंकि शुरूआत में काफी टिकटों की बिक्री हुई लेकिन बाद में जिस तरीके से इस पीपीवी को बिल्ड किया गया उसकी वजह से टिकट नहीं बिक पाए। बैकलैश का आयोजन जिस एरीना में हुआ था वहां पर लगभग 18000 लोग आ सकते है लेकिन ईरैसलिंग न्यूज के अनुसार मात्र 10000 लोग वहां पर मौजूद थे। मैल्टजर के अनुसार जैसे ही महल और रैंडी के बीच मैच की घोषणा हुई तब से टिकटों की बिक्री ठप हो गई।