जिंदर महल अब नए WWE चैंपियन हैं और कई फैंस इसे लेकर बहुत खुश नहीं हैं। यह बेहद दिलचस्प है क्योंकि 21 मई को बैकलैश में रैंडी ऑर्टन के खिलाफ मुकाबले से पहले, महल के समर्थकों की एक अच्छी खासी फेहरिस्त बन चुकी थी। उनके मैच के दौरान, फैंस जॉन सीना की तरह ही "लेट्स गो जिंदर और जिंदर सक्स" के नारे लगाकर इस भारतीय सुपरस्टार का हौसला बढ़ा रहे थे। ऐसा लग रहा था कि फैंस को पता था कि क्या हो सकता है। यह कहना पूरी तरह से सुरक्षित होगा कि बैकलैश में टाइटल परिवर्तन को लेकर पहले से ही स्वीकृति बन चुकी थी। पर जब एक बार यह हो गया, तो फैंस को एकदम से झटका लगा। लेकिन अब जबकि यही हकीकत है तो ऐसे में सवाल उठना लाज़मी है कि क्यों ? आखिर महल के WWE चैंपियन बन जाने से फैंस इतने परेशान क्यों हैं? इसका अभी कोई साफ़ जवाब नहीं है। तथ्य यह है कि WWE ने दर्शकों को यह बता दिया है कि एक अच्छा मुकाबला पाने के लिए हर किसी को कड़ी मेहनत से अपना काम करना चाहिए। डेनियल ब्रायन इसका सबसे अच्छा उदाहरण हैं क्योंकि वो एकदम नीचे से उठकर आख़िरकार शिखर तक पहुंचे थे और मेन इवेंट का स्टारडम हासिल किया था। उनका रास्ता कभी भी आसान नहीं रहा और WWE ने उनके लिए हमेशा सही ही नहीं किया लेकिन उन्होंने अपने आपको तब तक मजबूती से बनाये रखा जब तक कि वो शिखर पर पहुंचने में कामयाब नहीं हो गए। सीएम पंक ऐसे टैलेंट का दूसरा सबसे अच्छा उदाहरण हैं जिन्होंने कुछ नहीं से सब कुछ बनने के रास्ते में मजबूती से सबका मुकाबला किया और अपने लिए एक नया आयाम बना लिया। बेशक, ऐसा ही WWE से बाहर दूसरे प्रोमोशनों में भी होता आया है लेकिन विंस की कंपनी ऐसी है जिस पर सबसे ज्यादा नजरें टिकी रहती हैं और यह जायज भी है। आख़िरकार, कोई दूसरा इस बिज़नेस और इसे आगे कैसे ले जाया जाये, इसके बारे में उतना नहीं जनता हैं जितना कि WWE इस कंपनी में सही तरीके से लगातार कठिन मेहनत करने वाले को आख़िरकार खुद को साबित करने का मौका जरूर मिलता है। यहां तक कि रोमन रेंस को भी भीड़ का समर्थन मिला था जब उन्होंने आगे की ओर बढ़ना शुरू किया था। कंपनी बहुत तेजी से आगे भागती हुई नहीं लग रही है, रेंस अच्छा कर रहे हैं और पूरी प्रक्रिया बेहद सुचारु रूप से आसानी से चल रही है। ब्रायन पर WWE ने ऊंचा नहीं किया था, तो हो सकता है कि बिग डॉग के पास वर्तमान में जितनी अधिक सकारात्मक प्रतिक्रिया होगी। अगर WWE ने रेंस को ब्रायन से ऊपर नहीं उठाया होता तो शायद बिग डॉग को आज जितनी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है, उससे कहीं अधिक सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलती। फैंस महल की ओर ऐसे देख रहे हैं जैसे कि वे इस जीत के हक़दार नहीं थे क्योंकि वे अपना काम उतने अच्छे तरीके से नहीं कर रहे थे। यह बहुत सिंपल है। अगर महल मेन इवेंट के लिए मई में रास्ता बनाते और अगस्त में होने वाले समर स्लैम में WWE टाइटल को जीतते तो शायद फैंस को तब उनकी जीत से कोई परेशानी नहीं होती। फैंस इस बात को समझते हैं कि सिस्टम किस तरीके से काम करने के लिए बना है और इसने पूर्व में हमेशा कैसे काम किया है। लेकिन जब बात महल की आती है तो चीजें बदल जाती हैं। उन्हें जॉन सीना के उत्तराधिकारी के रूप में वैसे कभी नहीं माना गया जैसा कि रोमन रेंस को माना गया। उन्हें कभी भी शिखर की और बढ़ने का वैसा रास्ता नहीं मिला जैसा कि उनके अन्य दूसरे वर्ल्ड चैम्पियनों को मिला। कंपनी में नया होने के कारण महल वास्तव में कहीं भी नहीं थे। हालांकि जब महल से नफरत की जा रही है, उसी समय एक और मुद्दा है जो छूट रहा है। यह कदम कुछ अलग और नया है जोकि WWE के लिए अच्छी बात है। एक नए युग के हिस्से के रूप में महल की जीत की तारीफ की जाएगी, एक ऐसी जीत जिससे यह साबित होता है कि WWE प्रोडक्ट के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। यह नया युग सिर्फ एक गिमिक न होकर इससे बहुत अधिक है, यह एक वास्तविक क्षण है। WWE के शुभचिंतक और वफादार कंपनी को आगे बढ़ता हुआ देखना चाहते हैं। कई सालों तक यह जॉन सीना और रैंडी ऑर्टन का ही मुकाबला बना रहा। जब भी ऐसा लगा कि WWE अब अलग दिशा में जाने वाला है, चीजें वापस से अपने पुराने रूटीन पर लौट आयीं। पंक और ब्रायन अलग थे, और दोनों में हर एक ने फैंस को कुछ नया दिया लेकिन दुर्भाग्य से दोनों का ही करियर समय से पहले ही ख़त्म हो गया। इससे फैंस को इस बात की एक झलक मिली कि अगर कंपनी आपको आगे बढ़ाने के बारे में सोचती है तो WWE में जीवन कैसे बदल सकता है। हालांकि यह झलक ज्यादा लम्बे समय तक चली नहीं। NXT में लोगों ने उनके टैलेंट को देखा था इसलिए कुछ को जिंदर महल से उम्मीदें भी थीं। बावजूद इसके कि WWE चैंपियन के तौर पर उनकी नयी भूमिका के बारे में फैंस क्या महसूस करते हैं, वे यह नहीं भूल सकते कि महल कि यह जीत एक नए युग की शुरुआत में आती है और इस मामले में महल को यह दिखाने का पूरा मौका मिलना ही चाहिए कि मेन इवेंट के स्टेज पर वे क्या क्या कर सकते हैं। अब तक उन्हें इसके मौके नहीं मिल रहे थे लेकिन अब वक़्त बदल गया है। WWE ने अब कदम उठा लिया है और महल को अब आगे आकर जिम्मेदारी को स्वीकार करना होगा साथ ही साथ फैंस को भी अब इस सच्चाई के साथ रहना सीखना होगा। कंपनी तब तक विकसित नहीं हो सकती जब तक कि नए स्टारों का निर्माण न किया जाये और ठीक यही अब जिंदर महल के साथ हो रहा है। सिर्फ एक WWE चैंपियनशिप जीत का मतलब यह बिलकुल नहीं है कि महल अब कंपनी से नए टॉप रैसलर बन गए हैं। इसका यह भी मतलब नहीं है कि उन्हें इस राज्य की चाभी सौंप दी गयी है। हालांकि इसका मतलब यह जरूर है कि वे अब कंपनी के नए ब्रैंड खिलाडी बन गए हैं जिससे अब काफी अपेक्षाएं की जा रही हैं। लेखक - टॉम क्लॉक, अनुवादक - दीप श्रीवास्तव