जॉन सीना मेरे सबसे बड़े प्रतिद्वंदी: जिंदर महल

साल 2017 में अगर किसी कहानी पर सबसे ज्यादा चर्चा हुई है, तो वो है WWE चैंपियन जिंदर महल का मेन इवेंट स्टेटस पाना रहा। एक खराब कॉमेडी गिमिक से लेकर स्मैकडाउन के सबसे बड़े टाइटल होल्डर बनने तक जिंदर महल ने काफी कुछ हासिल किया। वो सिर्फ खुद को ही प्रेजेंट नहीं कर रहे, बल्कि वो एक पूरे देश का प्रतिनिधत्व कर रहे हैं। Sunday Guradian Live के साथ बातचीत में जिंदर महल ने जॉन सीना से भिड़ने को लेकर, द लेट बैड न्यूज़ ब्राउन से लेकर उन्होंने इंडिया में द ग्रेट खली की जगह लेने को लेकर बात की। जिंदर ने कहा, " अभी मेरा सारा ध्यान अपने विरोधी रैंडी ऑर्टन के ऊपर है, जिनके खिलाफ मैं अपने टाइटल को रिटेन करना चाहता हूं। हालांकि मेरे हिसाब से जॉन सीना मेरे सबसे बड़े प्रतिद्वंदी हैं और वो कंपनी के सबसे बड़े फेस रहे हैं। लेकिन इस बार मैं टाइटल इतनी आसानी से नहीं जाने दूंगा, मुझे पता है यह बहुत ही मुश्किल काम है। " जिंदर महल अगले महीने होने वाले WWE बैटलग्राउंड पीपीवी के मेन इवेंट का हिस्सा बन सकते हैं, जहां वो अपने टाइटल को रैंडी ऑर्टन के खिलाफ डिफेंड करेंगे। जिंदर को ट्रेन एलन कोएज ने किया, जोकि WWE में 80 के दशक में बैड न्यूज़ ब्राउन के नाम से लड़ते। ब्राउन की 2007 में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। महल ने कहा, "मेरी जिंदगी में सबसे ज्यादा असर किसी चीज का पड़ा है, तो वो मेरे ओरिजनल ट्रेनर बैड न्यूज़ ब्राउन थे। उन्होंने मुझे काफी कुछ सिखाया। उन्होंने मुझे सिर्फ रैसलिंग ही नहीं सिखाई, बल्कि रियल जिंदगी में भी उनसे काफी कुछ सीखने को मिला। रिंग के बाहर अपनी फैमिली को किस तरह संभाला जाना चाहिए, यह बात उन्होंने ही मुझे सिखाई।" द ग्रेट खली को इंडिया का सबसे बड़े स्टार के रूप में देखा जाता था और उनकी जगह अब महल ने ली है और WWE महल के दम पर ही इंडियन मार्किट में जगह बनाने की कोशिश कर रही है। इंडियो को रिप्रेजेंट करने की बात पर महल ने कहा, "इंडिया का प्रतिनिधत्व करने से ज्यादा गर्व की बात और कोई नहीं हो सकती और मैं खली के काम को आगे ले जाना चाहूँगा। मैं यह दिखाना चाहता हूं कि इंडिया में कितने वर्ल्ड क्लास एथलीट हैं और वो हर फील्ड में बेस्ट हैं। "