पिछले हफ्ते रॉ में जो जिंदर महल ने किया वो पूरे WWE यूनिवर्स ने देखा। पिछली रॉ में रोमन रेंस, सैमी जेन और फिन बैलर के बीच ट्रिपल थ्रैट मैच था। मैच के अंत में उन्होंने रिंग कॉर्नर पर खड़े रोमन रेंस की टांग पकड़कर उन्हें गिरा दिया। इस वजह से रोमन रेंस मनी इन द बैंक लैडर मैच में क्वालीफाई करने से रह गए। फिन बैलर ये मैच जीत गए थे। मैच के बाद रिंग के बाहर खड़े जिंदर महल का चेहरा खुशी से लबरेज था। वहीं रोमन रेंस काफी गुस्से में थे। अब ये तो पक्का है कि रोमन रेंस और जिंदर महल की फ्यूड की शुरूआत हो गई है। शायद अब आने वाले रॉ के एपिसोड में मारामारी इन दोनों के बीच देखने को मिल सकती है। इससे पहले भी रॉ के एपिसोड में जिंदर महल दखलअंदाजी करते हुए नजर आए थे। रोमन रेंस के साथ जिंदर ने जो किया उससे रोमन काफी गुस्से में होंगे। वहीं जिंदर महल भी रोमन रेंस को लेकर काफी सचेत होंगे। क्योंकि रोमन कुछ ना कुछ अपना बदला लेने के लिए रॉ में जरूर करेंगे। लेकिन रोमन के कुछ करने से पहले ही जिंदर महल ने सोशल मीडिया पर रोमन रेंस को चेतावनी दे दी है। इंस्टाग्राम पर जिंदर महल ने एक वीडियो पोस्ट किया। इसमें एंट्री करते वक्त उन्होंने रोमन रेंस को यहां से बाहर करने की धमकी दी और उन्हें बुरी तरह मारने के लिए भी कहा। @jindermahal has a message for the #BigDog #RomanReigns! #WWEMalaga #Raw #BelieveThat @gurvsihra_wwe A post shared by WWE (@wwe) on May 13, 2018 at 9:12am PDT जिंदर महल द्वारा रोमन रेंस पर पिछली रॉ में हमला करना ये काफी चौंकाने वाली चीज़ थी। WWE जिंदर महल और रोमन रेंस के बीच दुश्मनी शुरु करने वाली है, इससे दोनों ही सुपरस्टार्स को अच्छा फायदा होगा। अब रॉ में रोमन रेंस इस बात का किस अंदाज में जवाब देंगे ये देखने वाली बात होगी। जिंदर महल ने जिस अंदाज में बोला है उससे कहीं ना कहीं लगता है कि वो कुछ नया दांव खेलने वाले है।