पिछले हफ्ते रॉ में जो जिंदर महल ने किया वो पूरे WWE यूनिवर्स ने देखा। पिछली रॉ में रोमन रेंस, सैमी जेन और फिन बैलर के बीच ट्रिपल थ्रैट मैच था। मैच के अंत में उन्होंने रिंग कॉर्नर पर खड़े रोमन रेंस की टांग पकड़कर उन्हें गिरा दिया। इस वजह से रोमन रेंस मनी इन द बैंक लैडर मैच में क्वालीफाई करने से रह गए। फिन बैलर ये मैच जीत गए थे। मैच के बाद रिंग के बाहर खड़े जिंदर महल का चेहरा खुशी से लबरेज था। वहीं रोमन रेंस काफी गुस्से में थे। अब ये तो पक्का है कि रोमन रेंस और जिंदर महल की फ्यूड की शुरूआत हो गई है। शायद अब आने वाले रॉ के एपिसोड में मारामारी इन दोनों के बीच देखने को मिल सकती है। इससे पहले भी रॉ के एपिसोड में जिंदर महल दखलअंदाजी करते हुए नजर आए थे। रोमन रेंस के साथ जिंदर ने जो किया उससे रोमन काफी गुस्से में होंगे। वहीं जिंदर महल भी रोमन रेंस को लेकर काफी सचेत होंगे। क्योंकि रोमन कुछ ना कुछ अपना बदला लेने के लिए रॉ में जरूर करेंगे। लेकिन रोमन के कुछ करने से पहले ही जिंदर महल ने सोशल मीडिया पर रोमन रेंस को चेतावनी दे दी है। इंस्टाग्राम पर जिंदर महल ने एक वीडियो पोस्ट किया। इसमें एंट्री करते वक्त उन्होंने रोमन रेंस को यहां से बाहर करने की धमकी दी और उन्हें बुरी तरह मारने के लिए भी कहा।