Joe Hendry vs Ethan Page NXT Championship Match Booked: WWE ने हाल ही में No Mercy 2024 के लिए दूसरी कंपनी के रेसलर के चैंपियनशिप मैच का ऐलान कर दिया। इसके साथ ही ऐसा लग रहा है कि वर्ल्ड चैंपियन की मुश्किलें काफी बढ़ चुकी हैं।
इस हफ्ते NXT के एपिसोड के मेन इवेंट में जो हेंड्री vs वेस ली vs पीट डन का ट्रिपल थ्रेट मुकाबला देखने को मिला। इस मैच के विजेता को No Mercy 2024 में ईथन पेज के खिलाफ NXT चैंपियनशिप मैच मिलने वाला था। तीनों ही सुपरस्टार्स ने इस मैच को जीतने के लिए जी जान लगा दी। ईथन पेज भी इस मुकाबले के दौरान रिंगसाइड पर आ गए। जब जो हेंड्री ने मुकाबले में पीट डन को यूरेनेज देकर पिन किया तो ईथन ने रेफरी को रिंग के बाहर खींच लिया।
थोड़ी देर बाद जो ने एक बार फिर पीट को अपना फिनिशर दिया लेकिन पेज दूसरे रेफरी को रिंग में आने नहीं दे रहे थे। जल्द ही, डन ने हेंड्री को बिटर एंड देकर पिन करना चाहा लेकिन इससे पहले वो पिन कर पाते, ट्रिक विलियम्स ने आकर उन्हें ट्रिक शॉट दे दिया। विलियम्स ने पहले रेफरी को रिंग में भी भेज दिया। इसके बाद जो हेंड्री ने पीट डन को पिन किया और No Mercy में ईथन पेज के खिलाफ NXT चैंपियनशिप मैच में जगह बना ली।
देखा जाए तो ईथन काफी कोशिशों के बाद भी जो हेंड्री को उनके खिलाफ टाइटल मैच में जगह बनाने से नहीं रोक पाए। अब उनके लिए मुश्किलें काफी बढ़ चुकी हैं। संभव है जो इस मुकाबले में पेज को हराकर अपने करियर में पहली बार NXT चैंपियन बनते हुए इतिहास रच सकते हैं
WWE NXT में पहले मैच में जो हेंड्री को शर्मनाक हार झेलनी पड़ी थी
जो हेंड्री ने 18 जुलाई को WWE NXT चैंपियनशिप के नंबर वन कंटेंडर के लिए हुए 25 मैन बैटल रॉयल मैच में हिस्सा लिया था। यह जो का NXT में पहला मैच था। हालांकि, हेंड्री इस मुकाबले में ज्यादा कुछ कर नहीं पाए थे और वो तुरंत ही मैच से एलिमिनेट हो गए थे।
देखा जाए तो यह जो हेंड्री की शर्मनाक हार थी। हालांकि, उन्हें पहले ही मैच में फैंस से इतना बेहतरीन रिस्पॉन्स मिला कि WWE ने उन्हें नियमित रूप से NXT में इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है।