2- रोमन रेंस
जॉन सीना और रोमन रेंस के बीच 2017 में दुश्मनी देखने को मिली थी। इस दौरान WWE के दो फेस आमने-सामने थे। साथ ही दोनों ही आपस में एक-दूसरे को पसंद नहीं करते थे। खैर, सीना और रोमन ने एक समय पर आकर टैग टीम में काम किया था।
दोनों ही सुपरस्टार्स दुश्मनी में थे। खैर, इस दौरान अगस्त 2017 में लगातार दो हफ्ते तक RAW में सीना और रेंस ने टीम में काम किया। इसके बाद वो नो मर्सी में आमने-सामने भी आए।
Edited by Ujjaval Palanpure