1- ऐज
जॉन सीना के WWE करियर के सबसे बड़ा दुश्मन ऐज ही माने जाएंगे। दोनों ने WWE में कई सारे मैच लड़े हैं और उनकी स्टोरीलाइन हमेशा ही रोचक रही हैं। इसके बावजूद एक समय आया था, जब उन्होंने टैग टीम में रहते हुए भी एक मैच लड़ा था।
कई फैंस के लिए ये सरप्राइज होगा क्योंकि उन्हें साथ में देखना काफी मुश्किल था। 21 सितंबर 2002 में SmackDown के दौरान जॉन सीना और ऐज ने टैग टीम में काम किया था जहां उन्हें एडी और चावो गुरेरो से हार मिली थी। साथ ही ये दोनों कई अन्य स्टार्स के साथ मिलकर भी एक टैग टीम में काम कर चुके हैं।
ये भी पढ़ें:- द अंडरटेकर के WWE में 4 सबसे बड़े दुश्मन
Edited by Ujjaval Palanpure