जॉन सीना (John Cena) WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक रहे हैं। उन्होंने सालों तक WWE में काम किया है और काफी ज्यादा नाम कमाया है। सीना ने 2002 में डेब्यू किया था और वो कई बड़े इवेंट्स में हिस्सा ले चुके हैं। खैर, रेसलमेनिया (WrestleMania) कंपनी का सबसे बड़ा इवेंट है और हर कोई इसके लिए उत्साहित रहता है।To get a match over with just five moves is pretty impressive. #JohnCena #WWE pic.twitter.com/LvhUQ4WHmZ— Chilli Flakes (@aProWrestlinfan) February 28, 2021ये भी पढ़ें;- 5 दिग्गज सुपरस्टार्स जिन्होंने अपने डेब्यू के सालों बाद WWE चैंपियनशिप जीतीजॉन सीना ने अबतक डेब्यू के बाद अपने करियर में एक भी WrestleMania मिस नहीं की है। वो किसी न किसी तरह से इस इवेंट का हिस्सा बन ही जाते हैं। उन्होंने ढेरों मैच लड़े हैं और कुछ मौकों पर उन्हें इस बड़े इवेंट में जीत भी मिली हैं। इसलिए हम जॉन सीना की WrestleMania में 5 सबसे बड़ी जीत के बारे में बात करने वाले हैं।5- जब जॉन सीना ने ट्रिपल एच को पराजित किया था@JohnCena vs @TripleH April 2, 2006 for the @WWE Championship. @WrestleMania 22. #BigTime #conan #alcapone pic.twitter.com/DwfXBUjZMs— Derrick T. Lewis (@TheRealDTLew) April 2, 2014WrestleMania 22 के मेन इवेंट में जॉन सीना और ट्रिपल एच के बीच मैच देखने को मिला था। इस मैच में सीना अपने WWE टाइटल को डिफेंड कर रहे थे। उनके सामने WWE के सबसे बड़े विलन ट्रिपल एच मौजूद थे। साथ ही उस समय द गेम अपने करियर के शीर्ष पर थे और लगातार अच्छा काम कर रहे थे।ये भी पढ़ें:- 4 कारण क्यों ऐज को WWE WrestleMania में रोमन रेंस को हरा देना चाहिए जॉन सीना के लिए ये मैच मुश्किल रहने वाला था। कुछ ऐसा ही देखने को मिला जहां ट्रिपल एच ने जॉन सीना की बुरी हालत कर दी थी। खैर, अंत में जाकर जॉन सीना ने अपने सबमिशन की मदद से ट्रिपल एच को टैप-आउट कराया और एक बड़ी जीत दर्ज की। इस मैच के बाद सीना सही रूप से WWE के टॉप स्टार बन गए थे।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।