रॉ के ऑफ एयर होने के बाद जॉन सीना ने माइक लिया और शो के दौरान क्राउड द्वारा की गई हरकतों के बारे में अपने विचार रखे। जॉन सीना ने क्राउड की खिंचाई करने की बजाय उनके मजे लिए।
दरअसल WWE यूनिवर्स ने समरस्लैम के दौरान कुछ ऐसा किया, जिसने सभी का ध्यान खींचा। समरस्लैम के दौरान एरीना में मौजूद फैंस बीचबॉल से खेल रहे थे, उस दौरान रॉ टैग टीम चैंपियनशिप का मैच चल रहा था। सिजेरो रिंग से उतरकर क्राउड के बीच भागे और उन्होंने बॉल को पकड़ा और पूरी तरह से फाड़ दिया। इस कारण फैंस रॉ में भी कुछ ऐसा ही करते हुए नजर आए। जॉन सीना ने इस पूरे मसले पर रॉ खत्म होने के बाद अपनी बात रखी। 16 बार के WWE चैंपियन जॉन सीना ने कहा, "मैं इन सब चीजों के बारे में इसलिए बात करना चाहता हूं कि मुझे बहुत खुशी हुई फैंस ने काफी मजे किए। चाहे आप बीचबॉल लेकर आएं, भले ही सिक्योरिटी गार्ड को भला बुरा बोलें, सभी को पता चलना चाहिए कि मंडे नाइट रॉ ब्रुकलिन में हो रही है।" जॉन सीना ने प्रोमो का अंत करते हुए कहा कि वो नहीं जानते कि रॉ उनका यार्ड था या नहीं लेकिन उन्हें सिर्फ इतना पता था कि वो उनका परिवार है। इतना कहने के बाद जॉन सीना रिंग छोड़कर चले गए। आपको बता दें कि रॉ के मेन इवेंट मैच में रोमन रेंस ने जॉन सीना के साथ टीम बनाकर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन द मिज़ और समोआ जो के साथ मैच लड़ा। इस मैच में जॉन सीना और रोमन रेंस की टीम की जीत हुई। सीना एक बड़े लंबे समय के बाद रॉ में नजर आए थे। रैसलमेनिया 33 के बाद 4 जुलाई को स्मैकडाउन में वापसी करने वाले जॉन सीना कंपनी में एक फ्री एजेंट के रूप में लौटे। लेकिन वापसी के बाद से वो सिर्फ स्मैकडाउन का हिस्सा थे, लेकिन अब सीना रॉ में नजर आएंगे।