हाल में खेल वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में जॉन सीना ने यह बात मानी की रॉक के साथ हुई फिउड से वो बिल्कुल भी खुश नहीं थे। सीना और रॉक की स्टोरीलाइन रैसलमेनिया 27 से 29 तक चली थी। रॉक के WWE में वापसी करने से पहले जॉन सीना ने उनके हॉलीवुड में जाने को लेकर प्रेस में कमेन्ट किया था। उसके बाद यह बात चर्चा में आई थी और WWE में आने के बाद वो सबसे पहले जॉन सीना से बात करने वाले थे। सीना ने खेल वेबसाइट से कहा, "मैं पागल था, उस समय मेरी सोच वैसी थी। मैं WWE से प्यार करता हूँ और उस तरह के कमेन्ट मैं दोबारा कभी नहीं करूंगा। ड्वेन ने अपने करियर में जो कुछ भी हासिल किया, मैने उस चीज को नजरअंदाज कर दिया। हम कभी न कभी जिंदगी में गलती जरूर करते है और मैने भी वैसा ही कुछ किया। द रॉक को जो भी सफलता मिली, वो उन्हें एक दिन में नहीं मिली, उसके लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है। 2002 में कंपनी को छोड़ने के 15 साल बाद रॉक अब वर्ल्ड के नंबर 1 बॉक्स ऑफिस स्टार है।" निश्चित ही सीना इस साल रैसलमेनिया में नज़र आएंगे, जबकि रॉक अभी बिजी है। शायद हम कभी भी रोकी को प्रोफेशनल रैसलिंग में लड़ते हुए नहीं देख पाएंगे और अगर ऐसा हुआ, तो इन दोनों स्टार्स के बीच ज्यादा स्टोरी बनते हुए नहीं देख सकते। यह देखकर हैरानी नहीं होती कि सीना ने अपनी गलती को सुधारा, खासकर इस बात को ध्यान में रखते हुए कि वो भी अब रॉक के नक्शे कदम पर ही चल रहे हैं। इसमें कुछ गलत भी है और फैंस के नाते हम बस सीना को देखना चाहते है, क्योंकि वो कंपनी के सबसे बड़े स्टार है। हम सब उम्मीद करते है कि इस मामले को पूरी तरह से खत्म कर दिया जाए।