Givemysport की रिपोर्ट के अनुसार जॉन सीना को 4 सितंबर को होने वाली मंडे नाइट रॉ के एपिसोड में उनका सामना ड्रीम मैच में समोआ जो के साथ होगा। जॉन सीना रॉ ब्रांड में समरस्लैम के बाद से नजर आ सकते हैं, क्योंकि अब वो एक फ्री एजेंट है और अब वो स्मैकडाउन लाइव का हिस्सा नहीं है। सबसे पहले यह खबर आई थी कि जॉन सीना को नो मर्सी पीपीवी के लिए एडवरर्टाइज किया गाया था, जिसके बाद यह कयास लगाए जाने लगे थे कि अब वो रॉ का हिस्सा बन सकते हैं। इसका सबसे पॉजिटिव पार्ट यह है कि अब वो कई ड्रीम मैच लड़ सकते हैं, क्योंकि वो सिर्फ एक ब्रांड से जुड़कर नहीं रह गए हैं। हाल ही में उनका मैच शिंस्के नाकामुरा के साथ हुआ और समरस्लैम में उनका मैच बैरन कॉर्बिन के साथ होगा। Givemysport के मुताबिक उस एपिसोड में सीना और समोआ जो का मैच हो सकता है, लेकिन यह बात भी ध्यान में रखने वाली है कि यह चीजें अंतिम समय में बदल भी सकती है। इसके अलावा उस शो में रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच स्ट्रीट फाइट होने वाली है। आज हुए स्मैकडाउन लाइव का एपिसोड और अगले हफ्ते होने वाला स्मैकडाउन लाइव इवेंट जॉन सीना का स्मैकडाउन रोस्टर में आखिरी एपिसोड होगा। आने वाले महीनों में सीना का शेड्यूल यह होने वाला है: 12 अगस्त (रॉ)- ऑगस्ता लाइव इवेंट 13 अगस्त(रॉ)- वोर्सस्टर लाइव इवेंट 14 अगस्त (स्मैकडाउन लाइव)- स्प्रिंगफिल्ड 20 अगस्त (समरस्लैम) - ब्रुकलिन, न्यू यॉर्क 3 सितम्बर (रॉ)- वेल्स फ़ार्गो एरीना लाइव इवेंट 4 सितम्बर (रॉ टीवी) - नेब्रस्का 17 सितम्बर (रॉ) - चाइना का शेनजेन बे स्पोर्ट्स 24 सितम्बर (नो मर्सी) - लॉस एंजेलिस जॉन सीना समरस्लैम के बैरन कॉर्बिन के साथ अपनी छोटी फिउड को आगे बढ़ाएंगे और अगर वो कॉर्बिन को हराते हैं तो वो समरस्लैम में पिछले 6 साल के हार का रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे। इसके अलावा कॉर्बिन भी अपने कॉन्ट्रैक्ट कैशइन कर चैंपियन बन सकते थे, इसी वजह से लोन वुल्फ के लिए चीजें इतनी बेकार नहीं होंगी।