ब्रैंड स्पिलट होने के बाद पता चल गया है की कौन सा स्टार कहाँ दिखेगा। इस पिक में जॉन सीना को स्मैकडाउन के लिए चुना गया, और अब वो स्मैकडाउन में ही लड़ते दिखेंगे। लेकिन WWE आने वाली कुछ रॉ के लिए जॉन सीना का नाम प्रचारित कर रही है। इसका कारण तो अभी समझ नहीं आया है की एक स्मैकडाउन स्टार को क्यों रॉ के लिए एडवरटाइज़ किया जा रहा है? और अगर ऐसे ही स्टार्स कहीं भी दिखेंगे तो ब्रैंड स्पिलट का मतलब क्या था? पर इस बात का पता चल रहा है की जॉन सीना यहाँ ऑफ एयर होने के बाद डार्क मेन इवैंट में दिख सकते हैं। वो इस बार की रॉ में भी ऑफ एयर होने के बाद एक लड़ाई में शामिल हुए थे। वहीं स्मैकडाउन में भी सैथ रॉलिन्स जैसा स्टार भी ऑफ एयर होने के बाद एक लड़ाई में शामिल हुआ था। वैसे हमेशा से ही WWE ने अरेना में आने वाले लोगों का खास ख़याल रखा है, और इसकी वजह है टिकेट्स का महंगा होना। WWE का हमेशा से मानना है की जो लोग भी लाइव शोज़ देखने आएंगे उन्हे हर बार कुछ ना कुछ नया देखने को मिलेगा। और ये सब उसी का हिस्सा है।