WrestlingInc की रिपोर्ट के अनुसार WWE जॉन सीना को 15 जुलाई को हंटिंग्टन में होने वाले लाइव इवेंट के लिए एडवर्टाइज किया जा रहा है। जैसे की सबको पता है कि जॉन सीना WWE टीवी पर लंबे ब्रेक के बाद 4 जुलाई को नज़र आएँगे। इसी बीच सीना को रॉ के हाउस शो के लिए ब्रे वायट के विरोधी के रूप में प्रोजेक्ट किया जा रहा है। उसके अलावा शो के लिए डीन एम्ब्रोज और फिन बैलर टीम बनाकर ल्यूक गैलोज और कार्ल एंडरसन का सामना करेंगे, द हार्डी का सामना होगा रॉ टैग टीम चैंपियन सिजेरो और शेमस से और इसके अलावा शो में सैथ रॉलिंस, आर ट्रुथ, गोल्डस्ट, अपोलो क्रूज, राइनो, मिकी जेम्स, टाइटस ओ नील, नाया जैक्स, डैना ब्रुक, एलिशा फॉक्स और भी कई प्रमुख स्टार्स का नाम शामिल हैं। आपको बता दें कि जॉन सीना अंतिम बार WWE टेलीविजन पर रैसलमेनिया 33 में नज़र आए थे, जहाँ उन्होंने अपनी प्रेमिका निकी बैला के साथ मिलकर मिक्स टैग टीम मैच में मिज़ और मरीस को हराया था और उसके बाद उन्होंने सबसे सामने निकी को प्रपोज भी किया था हालांकि उसके बाद से ही सीना ब्रेक पर है और पिछले महीने ही इस बात का एलान हुआ था कि सीना 4 जुलाई जो होने वाले स्मैकडाउन लाइव के एपिसोड के दौरान वापसी करेंगे। पिछले कुछ दिनों से यह खबर सामने आ रही थी कि सीना अब फ्री एजेंट की भूमिका में होंगे और यह उनके ऊपर ही निर्भर करेगा कि उन्हें रॉ का हिस्सा बने रहना है या फिर स्मैकडाउन लाइव का। सीना से पहले हीथ स्लेटर भी फ्री एजेंट की भूमिका में रह चुके हैं, जिन्हें पिछले साल हुए ड्राफ्ट में किसी भी ब्रांड ने नहीं चुना था और उसके बाद वो दोनों ब्रांड में शिरकत करते थे। अब जब सीना को रॉ के हाउस शो के लिए प्रोजेक्ट किया जा रहा है, तो इस बात की पुष्टि भी कर रहा है कि वो फ्री एजेंट ही रहेंगे।हालांकि असल बात तो सीना के वापस आने के बाद ही साफ़ हो पाएगी। वैसे अगर यह बात सच निकली तो ब्लू ब्रांड के लिए बड़ा झटका होगा, क्योंकि उन्हें सीना की वापसी से काफी उम्मीदें थी।