जॉन सीना WWE के सबसे बड़े सुपरस्टारों में से एक हैं। बहुत सालों से जॉन सीना WWE से जुड़े हैं और सभी लोग उन्हें पसंद करते हैं। जॉन सीना ने अपने करियर में बहुत बड़े-बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किये हैं। वे 16 बार WWE चैंपियन बन चुके हैं। ये WWE का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है। इस रिकॉर्ड को अभी तक कोई तोड़ नहीं पाया है और आगे भी शायद ही इसे कोई तोड़ पाये।
आइये नजर डालते हैं जॉन सीना ने किन सुपरस्टारों को हराकर 16 बार WWE चैंपियनशिप अपने नाम की:
1. जेबीएल
जॉन सीना ने अपनी पहली WWE चैंपियनशिप रैसलमेनिया 21 में जेबीएल को हराकर जीती थी। 280 दिन तक ये चैंपियनशिप टाइटल उनके पास रहा। इसके बाद एवोल्यूशन 2006 में ऐज ने अपना मनी इन द बैंक क्लैश इन कर जॉन सीना को हराकर ये टाइटल अपने नाम कर लिया।
2. ऐज
रॉयल रम्बल 2006 में जॉन सीना ने ऐज से मैच जीतकर दूसरी बार WWE चैंपियनशिप अपने नाम की जोकि 133 दिनों तक उनके पास रही। इसके बाद रॉब वैन डैम ने जॉन सीना को हराकर ये टाइटल उनसे जीत लिया।
3. ऐज
जॉन सीना ने एक बार फिर ऐज को अनफॉर्गिवन 2006 में हराकर ये टाइटल उनसे ले लिया और तीसरी बार वे WWE चैंपियन बने और 380 दिनों तक ये चैंपियनशिप उनके पास रही और इसे वे किसी से नहीं हारे लेकिन इसके बाद उन्हें इंजरी होने के कारण उन्हें अपनी ये चैंपियनशिप गंवानी पड़ी।
4. क्रिस जैरिको
सर्वाइवर सीरीज 2008 में जॉन सीना ने क्रिस जैरिको को हराकर वर्ल्ड हेवीवेट चैंपियनशिप जीती थी। इसी के साथ ही वे चौथी बार चैंपियन बन गए और 84 दिनों तक ये टाइटल उनके पास रहा। इसके बाद जॉन 2009 में ऐज से अपना टाइटल हार गए।
5. ऐज
रैसलमेनिया 25 में जॉन सीना, ऐज और बिग शो के बीच WWE चैंपियनशिप के लिए मुकाबला हुआ और जॉन सीना ने ये मुकाबला जीत कर पांचवीं बार WWE चैंपियन बन गए। इसके 21 दिन बाद जॉन सीना को ऐज ने एक बार फिर हराकर उनसे ये टाइटल वापिस जीत लिया।
6. रैंडी ऑर्टन
जॉन सीना 2009 में ही रैंडी ऑर्टन को हराकर छठी बार WWE चैंपियन बने। इसके 21 दिन बाद हैल इन ए सैल में रैंडी ऑर्टन, जॉन सीना को हराकर वापिस से WWE चैंपियन बन गए।
7. रैंडी ऑर्टन
जॉन सीना एक बार फिर रैंडी ऑर्टन को ही हराकर सातवीं बार WWE चैंपियन बने और 49 दिनों तक वे चैंपियन रहे। इसके बाद जॉन सीना अपनी चैंपियनशिप शेमस से TLC 2009 में हार गए।
8. शेमस
2010 एलिमिनेशन चैम्बर में जॉन सीना ने 8वीं बार WWE चैंपियनशिप शेमस से अपने नाम की। लेकिन ये मैच जीतने के 4 मिनट बाद हीे उनका मैच बतिस्ता से हुआ और वे अपनी चैंपियनशिप हार गए।
9. बतिस्ता
रैसलमेनिया 26 में जॉन सीना ने बतिस्ता को हराकर 9वीं बार ये चैंपियनशिप अपने नाम की। 84 दिनों बाद जॉन सीना का फैटल फोर वे मैच हुआ, जिसमे शेमस मैच जीत गए और WWE चैंपियन बने।
10. मिज़
10वी बार जॉन सीना मिज़ को हराकर WWE चैंपियन बने थे। ये मुकाबला एक्सट्रीम रूल्स 2011 में हुआ था। इसके 77 दिनों बाद मनी इन द बैंक 2011 में जॉन सीना, सीएम पंक से WWE चैंपियनशिप हार गए।
11. रे मिस्टीरियो
2011 में ही रॉ के एक एपिसोड में जॉन सीना, रे मिस्टीरियो को हराकर 11वीं बार WWE चैंपियन बने। 20 दिनों तक ही जॉन सीना ये टाइटल अपने पास रख पाये। समरस्लैम 2011 में सीएम पंक ने उन्हें हराकर ये चैंपियनशिप अपने नाम कर ली।
12. एल्बर्टो डैल रियो
नाइट ऑफ़ चैंपियन 2011 में जॉन सीना ने एल्बर्टो डैल रियो को हराकर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप अपने नाम की, इसी के साथ वो 12वीं बार चैंपियन बने। लेकिन 14 दिन के बाद ही एल्बर्टो डैल रियो ने जॉन सीना को हराके उनसे ये चैंपियनशिप वापिस जीत ली।
13. द रॉक
रैसलमेनिया 29 में जॉन सीना का मुकाबला WWE चैंपियनशिप के लिए द रॉक से हुआ, जिसमे जॉन सीना जीत गए और 13वीं बार चैंपियन बने। इसके 133 दिन बाद समरस्लैम 2013 में डेनियल ब्रायन ने जॉन सीना को हराकर ये चैंपियनशिप अपने नाम कर ली।
14. एल्बर्टो डैल रियो
जॉन सीना का मुकाबला हैल इन ए सैल 2013 में एक बार फिर एल्बर्टो डैल रियो से वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए हुआ और उन्होंने एल्बर्टो को हरा दिया और वे 14वीं बार चैंपियन बने लेकिन 49 दिनों बाद जॉन सीना का मुकाबला WWE चैंपियन रैंडी ऑर्टन से TLC मैच में हुआ, जिसमे जॉन सीना अपनी चैंपियनशिप हार गए।
15. लैडर्स मैच
जॉन सीना अपनी 14वीं चैंपियनशिप मनी इन द बैंक 2014 में जीते। इन दिनों मैच से पहले डेनियल ब्रायन से WWE वर्ल्ड हेवीवेट चैंपियनशिप वापिस ले ली गयी थी। इस चैंपियनशिप के लिए मनी इन द बैंक में जॉन सीना, रोमन रेंस, केन, रैंडी ऑर्टन, ब्रे वायट, एल्बर्टो डैल रियो, सिजेरो और शेमस के बीच लैडर्स मैच हुआ जिसमें जॉन सीना जीत गए और 15वीं बार चैंपियन बने। लेकिन 49 दिनों के बाद ब्रॉक लैसनर ने उन्हें समरस्लैम 2014 में हराकर चैंपियनशिप अपने नाम की।
16. एजे स्टाइल
रॉयल रम्बल 2017 में जॉन सीना और ए जे स्टाइल के बीच WWE वर्ल्ड हेवीवेट चैंपियनशिप के लिए मुकाबला हुआ जिसमे ए जे स्टाइल हार गए और जॉन सीना 16वी बार WWE चैंपियन बन गए लेकिन 14 दिन के बाद एलिमिनेशन चैम्बर मैच में ब्रे वायट ने जॉन सीना को हराकर ये चैंपियनशिप जीत ली।