6. रैंडी ऑर्टन
जॉन सीना 2009 में ही रैंडी ऑर्टन को हराकर छठी बार WWE चैंपियन बने। इसके 21 दिन बाद हैल इन ए सैल में रैंडी ऑर्टन, जॉन सीना को हराकर वापिस से WWE चैंपियन बन गए।
7. रैंडी ऑर्टन
जॉन सीना एक बार फिर रैंडी ऑर्टन को ही हराकर सातवीं बार WWE चैंपियन बने और 49 दिनों तक वे चैंपियन रहे। इसके बाद जॉन सीना अपनी चैंपियनशिप शेमस से TLC 2009 में हार गए।
8. शेमस
2010 एलिमिनेशन चैम्बर में जॉन सीना ने 8वीं बार WWE चैंपियनशिप शेमस से अपने नाम की। लेकिन ये मैच जीतने के 4 मिनट बाद हीे उनका मैच बतिस्ता से हुआ और वे अपनी चैंपियनशिप हार गए।
9. बतिस्ता
रैसलमेनिया 26 में जॉन सीना ने बतिस्ता को हराकर 9वीं बार ये चैंपियनशिप अपने नाम की। 84 दिनों बाद जॉन सीना का फैटल फोर वे मैच हुआ, जिसमे शेमस मैच जीत गए और WWE चैंपियन बने।
Published 07 Dec 2018, 20:00 IST