जॉन सीना की 16 WWE चैंपियनशिप, उनके विरोधी और टोटल दिनों तक चैंपियन रहने की पूरी जानकारी

Enter caption
Enter caption

10. मिज़

10वी बार जॉन सीना मिज़ को हराकर WWE चैंपियन बने थे। ये मुकाबला एक्सट्रीम रूल्स 2011 में हुआ था। इसके 77 दिनों बाद मनी इन द बैंक 2011 में जॉन सीना, सीएम पंक से WWE चैंपियनशिप हार गए।

11. रे मिस्टीरियो

2011 में ही रॉ के एक एपिसोड में जॉन सीना, रे मिस्टीरियो को हराकर 11वीं बार WWE चैंपियन बने। 20 दिनों तक ही जॉन सीना ये टाइटल अपने पास रख पाये। समरस्लैम 2011 में सीएम पंक ने उन्हें हराकर ये चैंपियनशिप अपने नाम कर ली।

12. एल्बर्टो डैल रियो

नाइट ऑफ़ चैंपियन 2011 में जॉन सीना ने एल्बर्टो डैल रियो को हराकर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप अपने नाम की, इसी के साथ वो 12वीं बार चैंपियन बने। लेकिन 14 दिन के बाद ही एल्बर्टो डैल रियो ने जॉन सीना को हराके उनसे ये चैंपियनशिप वापिस जीत ली।

13. द रॉक

रैसलमेनिया 29 में जॉन सीना का मुकाबला WWE चैंपियनशिप के लिए द रॉक से हुआ, जिसमे जॉन सीना जीत गए और 13वीं बार चैंपियन बने। इसके 133 दिन बाद समरस्लैम 2013 में डेनियल ब्रायन ने जॉन सीना को हराकर ये चैंपियनशिप अपने नाम कर ली।

Quick Links