जॉन सीना की 16 WWE चैंपियनशिप, उनके विरोधी और टोटल दिनों तक चैंपियन रहने की पूरी जानकारी

Enter caption
Enter caption

14. एल्बर्टो डैल रियो

जॉन सीना का मुकाबला हैल इन ए सैल 2013 में एक बार फिर एल्बर्टो डैल रियो से वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए हुआ और उन्होंने एल्बर्टो को हरा दिया और वे 14वीं बार चैंपियन बने लेकिन 49 दिनों बाद जॉन सीना का मुकाबला WWE चैंपियन रैंडी ऑर्टन से TLC मैच में हुआ, जिसमे जॉन सीना अपनी चैंपियनशिप हार गए।

15. लैडर्स मैच

जॉन सीना अपनी 14वीं चैंपियनशिप मनी इन द बैंक 2014 में जीते। इन दिनों मैच से पहले डेनियल ब्रायन से WWE वर्ल्ड हेवीवेट चैंपियनशिप वापिस ले ली गयी थी। इस चैंपियनशिप के लिए मनी इन द बैंक में जॉन सीना, रोमन रेंस, केन, रैंडी ऑर्टन, ब्रे वायट, एल्बर्टो डैल रियो, सिजेरो और शेमस के बीच लैडर्स मैच हुआ जिसमें जॉन सीना जीत गए और 15वीं बार चैंपियन बने। लेकिन 49 दिनों के बाद ब्रॉक लैसनर ने उन्हें समरस्लैम 2014 में हराकर चैंपियनशिप अपने नाम की।

16. एजे स्टाइल

रॉयल रम्बल 2017 में जॉन सीना और ए जे स्टाइल के बीच WWE वर्ल्ड हेवीवेट चैंपियनशिप के लिए मुकाबला हुआ जिसमे ए जे स्टाइल हार गए और जॉन सीना 16वी बार WWE चैंपियन बन गए लेकिन 14 दिन के बाद एलिमिनेशन चैम्बर मैच में ब्रे वायट ने जॉन सीना को हराकर ये चैंपियनशिप जीत ली।

Quick Links

App download animated image Get the free App now