साल 2012 में लगभग हील में बदलने वाले थे जॉन सीना

Ankit
wwe cover image

जॉन सीना लंबे वक्त से कंपनी का फेस बने हुए है। सीना की लोकप्रियता काफी अच्छी है, और फैंस के साथ सीना कपंनी के लिए फायदेमंद सौदा है। सीना इस वक्त भी WWE के फेस है और जबसे सीना को पुश मिला है इसके बाद से आज तक वो कभी हील के रुप में नहीं दिखे है। हालांकि कपंनी कुछ सालों पहले सीना को हील बनाने जा रही थी। PWTorch को WWE के पूर्व राइटर केविन एर्क ने इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने बताया कि क्रिएटिव टीम साल 2012 में जॉन सीना को हील में बदलने वाली थी लेकिन उस वक्त विंस मैकमैहन ने इस फैसले को रद्द कर दिया था। लंबे वक्त से फेस चल रहे सीना ने काफी नाम कमाया है साथ ही 16 बार वर्ल्ड चैंपियनशिप भी जीतकर रिकॉर्ड की बराबरी की। साल 2010 सीना का अच्छा नहीं गया, कुछ फैंस ने उनका नाम काफी चैंट किया था। cenarah_crop_650x440-1490550927-800 एक वक्त पर फैंस ने जॉन सीना के गिमिक को नापंसद किया था, और शिकायत करते हुए कहा था कि कंपनी सीना को एक ही रोल दिए जा रही है। जिसके बाद कंपनी ने सीना को सुपरमैन का गिमिक दिया जिसको धीरे-धीरे फैंस ने पसंद किया। WWE के पूर्व राइटर केविन एर्क ने बात-चीत में कहा कि साल 2012 में उन्हें विंस मैकमैहन से हील के लिए अनुमति लगभग मिल ही गई थी।- " हम लोग उस वक्त हील के रुप में सीना को डालने के काफी करीब थे। हमने सीना के लिए काफी सारे प्लान भी बना दिए थे। हालांकि विंस ने आखिरी पलों में सीना को हील बनाने से रोक दिया।" एर्क ने विंस द्वारा सीना को हील ना बनाने की वजह बताते हुए कहा कि विंस को उस वक्त लगा कि सीना को दूसरा सुपरस्टार रिपलेस नहीं कर सकता। उस वक्त पंक नाम काफी चर्चा में था लेकिन कंपनी ने सीना को हील में ना जाने का फैंसला लिया। वहीं रैंडी ऑर्टन का नाम भी सामने आया लेकिन फैंस उन्हें उस वक्त पसंद नहीं करते थे, वहीं शेमस एक उबरते हुए सितारे के रुप में आगे बढ़ रहे थे, जिसको देखते हुए विंस ने शेमस को बेबीफेस बनाने का मन बनाया था, बुकिंग भी की गई जिसका थोड़ा फायदा हुआ। अब जॉन सीना रैसलमेनिया 33 द मिज और मरीस के खिलाफ निकी बेला के साथ मिलकर मिक्स टैग टीम मैच लड़ने वाले हैं। कयास लगाया जा रहा है कि सीना रैसलमेनिया में निकी बेला को प्रपोज करने वाले हैं। खैर, विंस ने सीना का साथ देकर फैंस को एक सुपरस्टार दिया जबकि सीना की लोकप्रियता आज इतनी है जिसको नापना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है। .

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications